Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव को लेकर जारी मतगणना के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से चर्चा में हैं. देश में हर तरफ इस वक्त उन्हीं के नाम की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर अभी उनका नाम ट्रेंड कर रहा है.
Trending Photos
पटना: बिहार सहित पूरे देश में लोकसभी की सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. वहीं कई सीटों पर अब रिजल्ट भी तय होने लगे हैं. वहीं कई सीटों पर अभी भी फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. रुझानों की मानें तो देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन रही है, वहीं लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में बिहार में महागठबंधन को इस बार फायदा देखने को मिल रहा है. वहीं रुझानों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है. दूसरी तरफ बीजेपी अकेले बहुमत से काफी दूर नजर आ रही है.
ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल फिर से आने लगा है कि क्या बिहार की सीएम नीतीश कुमार फिर से पलटी मारने वाले है. जारी मतगणना के बीच बिहार के सीएम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम की मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स फिर से सीएम नीतीश कुमार के पलटने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट नीतीश कुमार की फोटो शेयर किया है. नीतीश कुमार की उस फोटो पर लिखा है कि चुनाव आप लोग लड़िए, सरकार हम डिसाइड करेंगे.
Nitish Kumar #ElectionsResults pic.twitter.com/A9FzhS0epI
— Dr साइको सैया (@Dr_psycho_saiya) June 4, 2024
वहीं एक अन्य यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री का ऑफर. वहीं उसने उस फोटो में भीड़ को दिखाया है.जिसमें एक आदमी उंचे स्थान पर बैठकर भीड़ को देख रहा है.
Nitish Kumar offered Deputy PM post #ElectionsResults pic.twitter.com/S3eva35oh1
— Paapi Gudiya (@epic_meme00) June 4, 2024
वहीं हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा कि आईपीएल के इमरजिंग खिलाड़ी नीतीश कुमार हैं, उसी तरह लोकसभा चुनाव के इमरजिंग खिलाड़ी नीतीश कुमार हैं. 2024 नीतीश नाम के लोगों के लिए शानदार है.
-Emerging player in IPL: Nitish Kumar
-Emerging player in Loksabha: Nitish Kumar
-A Canada player who switched his team to USA : Nitish Kumar
NITISH UNIVERSE IS MASSIVE IN 2024! pic.twitter.com/KSAZ7xwVZW
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) June 4, 2024
एक यूजर कृष्ण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हैलो राहुल गांधी सुना है तुम्हारे पास कोई पीएम फेस नहीं है?’ यूजर ने इस पोस्ट में नीतीश कुमार को किसी से फोन पर बात करते हुए दिखाया है.
nitish kumar rn pic.twitter.com/e51zpLj1fB
— कृष्ण (@iiamkrshn) June 4, 2024
Nitish Kumar pic.twitter.com/sSKOlGnR8w
— N (@Ichanpyaari) June 4, 2024