Bettiah: GMCH के इमरजेंसी वॉर्ड से डॉक्टर्स नदारद, मरीजों को उनके हालात पर छोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar891299

Bettiah: GMCH के इमरजेंसी वॉर्ड से डॉक्टर्स नदारद, मरीजों को उनके हालात पर छोड़ा

जीएमसीएच बेतिया के इमरजेंसी से डॉक्टर गायब हैं. जिस वजह से मरीजों को घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है. 

इमरजेंसी वॉर्ड से डॉक्टर्स नदारद (प्रतीकात्मक फोटो)

Bettiah: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से बिहार में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस वजह से राज्य की स्वास्थ्य सेवा भी लगातार लचर होती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के वजह से अब डॉक्टर्स आम बीमारियों वाले मरीजों का भी इलाज नहीं कर पा रहे हैं. 

कुछ ऐसा ही मामला पश्चिम चंपारण ज़िला के सबसे बड़े अस्पताल GMCH में देखने को मिल रहा है,जहां डॉक्टर्स अन्य बीमारियों का इलाज भी नहीं कर पा रहे हैं. 

जीएमसीएच बेतिया के इमरजेंसी से डॉक्टर गायब हैं. जिस वजह से मरीजों को घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है. कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों के लिए भी परिजन गिड़गिड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. इमरजेंसी मे चिकित्सक के नहीं होने की सूचना पर अस्पताल उपाधीक्षक पहुंचे. जहां पर वो डॉक्टर्स के न देखकर हैरान रह गए. 

इस दौरान परिजन उनसे अपने मरीज के लिए इलाज के किये दुहाई देते नज़र आ रहे थे. जिस पर अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दुबे भी लाचार और बेबस नजर आए. 

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur के SKMCH में 8 बच्चों में हुई चमकी बुखार की पुष्टि, मचा हड़कंप

 

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से प्रदेश में अस्पतालों के हालत बेहद ख़राब हो गए है. जिस पर विपक्ष भी लगातार राज्य सरकार को अड़े हाथों ले रहा है. वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार का कहना है कि वो कोरोना और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जोरों से काम कर रही है. 

(इनपुट: इमरान)

Trending news