Bihar: मुजफ्फरपुर में एक परिवार टूटा दुःख का कहर, बाढ़ के पानी में डूबने से 3 बहनों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar938116

Bihar: मुजफ्फरपुर में एक परिवार टूटा दुःख का कहर, बाढ़ के पानी में डूबने से 3 बहनों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में को बाढ के पानी में स्नान करने गई तीन बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.

बाढ़ के पानी में डूबने से 3 बहनों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में को बाढ के पानी में स्नान करने गई तीन बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक तीनों बहन थीं. घटना के बाद से ही गांव में मातम पसर गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि झपहां पंचायत के शिवराहां वासुदेव गांव में बाढ का पानी फैला हुआ है.

गांव के रहने वाले जयप्रकाश राय की तीन पुत्रियां दोपहर में बाढ़ के पानी में स्नान करने लगीं. पैर फिसलने के कारण तीनों लड़कियां गहरे पानी में चली गई, जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: कार सवार शख्स के सिर में लगी गोली, हत्या व आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

मृतकों की पहचान जयप्रकाश राय की पुत्री प्रीति कुमारी (11), शिवानी कुमारी (9) और रागनी कुमारी (8) के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

(इनपुट: भाषा)

 

'

Trending news