Sawan Mela 2023: मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम में आज आस्था का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां अपने भाई की खुशहाली के लिए बहन ने एक पैर पर 85 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में मनोकामना महादेव पर जलाभिषेक किया.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Sawan Mela 2023: मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम में आज आस्था का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां अपने भाई की खुशहाली के लिए बहन ने एक पैर पर 85 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में मनोकामना महादेव पर जलाभिषेक किया. भाई बहन के इस प्रेम को देख कर कांवरियों से लेकर शहर के लोग हर कोई भक्ति भाव विभोर हो रहे थे. अभी सावन माह भी है. ऐसे में जिले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम में आस्था और भक्ति के रस में लोग डूबे हुए है. जहां से ये अनोखी तस्वीर सामने आई है. बिहार के हाजीपुर की एक पैर से दिव्यांग राजनंदिनी अपने भाई की खुशहाली के लिए मन्नत मांगने 85 किलो मीटर दूर से जलबोझी करके एक पैर से ही बाबा नगरी पहुंची और फिर बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक किया और लिया आशीर्वाद. बता दें कि आईपीएस बनने का सपना लिए दिव्यांग राज नंदिनी एक पैर है किंतु जज्बा कम नहीं है.
बता दें कि वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली 10 वर्षीय राजनंदनी अपने पिता के साथ बाबा गरीब नाथ धाम में पहुंची.जहां बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया और कहा अपने भाई के लिए जो मन्नत मांगी थी कि भाई ठीक हो जाएगा तो यहां पर बाबा को आकर जलाभिषेक करूंगी. आज बहुत खुश हूं, राज नंदिनी के इस अदभुत हौसले को देखकर पूरे कांवरिया पथ और बाबा मंदिर के पास लोग देखते दंग रह गए.
बता दें कि राजनंदिनी के भाई का हृदय का ऑपरेशन हुआ था और सुरक्षित ऑपरेशन को लेकर उसने बाबा गरीब नाथ से मन्नत मांगी थी कि भाई ठीक हो जाएगा तो पहलेजा जाकर उत्तरवाहिनी गंगा घाट से गंगा जल लेकर कर जाऊंगी और बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करूंगी. फिर अब जब भाई के ठीक होने के बाद वह एक पाव पर पहुंची और बाबा गरीब नाथ धाम के मनोकामना महादेव पर जलाभिषेक करके मन्नत मांगी.
इनपुट - मणितोष कुमार