Asia Cup Team India Squad: BCCI ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, राहुल-अय्यर की वापसी, बिहार के इस खिलाड़ी को भी मौका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1834654

Asia Cup Team India Squad: BCCI ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, राहुल-अय्यर की वापसी, बिहार के इस खिलाड़ी को भी मौका

Asia Cup 2023 Team India Squad: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस 17 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है

Asia Cup Team India Squad: BCCI ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, राहुल-अय्यर की वापसी, बिहार के इस खिलाड़ी को भी मौका

पटना: Asia Cup 2023 Team India Squad: एशियाई क्रिकेट के महासंग्राम यानी एशिया कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए अभी 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है. बता दें कि एशया कर 2023 इस बार 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाने वाला है. भारत इस टुर्नामेंट में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने वाली है.

भारत नें एशिया कप 2023 के लिए जो 17 सदस्यीय टीम का चयन किया उसमे सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, सैमसन को फिलहाल बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ श्रीलंका भेजा जाएगा. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है. बता दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे. लेकिन एशिया कप से पहले दोनों खिलाड़ी अब पूरी तरह फिट हैं.

केएल राहुल को आखिरी बार आईपीएल 2023 सीजन के दौरान मैदान पर देखा गया था. केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया के लिए नंबर 4 की समस्या अब खत्म होते नजर आ रही है. बता दें कि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलने वाली है. वहीं 17 सितंबर को एशिया कप फाइनल मुकाबला को खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और  कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- Pankaj Tripathi Father Death: पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन पर गोपालगंज रवाना हुए एक्टर

Trending news