नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर गण्डक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है तो वहीं पहाड़ी नदियां अपने उफान पर हैं.
Trending Photos
बगहा : नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर गण्डक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है तो वहीं पहाड़ी नदियां अपने उफान पर हैं. गंडक नदी के जल स्तर में तेजी से वृद्धि देखा जा रहा है.
नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी
दरअसल सीमावर्ती नेपाल के तराई क्षेत्रों के साथ बगहा में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण गंडक नदी के साथ वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के कई सारे हिस्सों में पानी भरने लगा है. इस वर्ष की सबसे भारी बारिश विगत 2 दिनों में नेपाल के तराई क्षेत्र और बगहा में हुई है, यही वजह है कि वाल्मिकीनगर बगहा मुख्य मार्ग पर नौरंगिया में हरदिया चाती के पास करीब डेढ़ फीट पानी बहने लगा है.
लोग अपनी जरूरत के सामानों के साथ छोड़ रहे इलाका
बताया जा रहा है कि हरनाटांड से नौरंगिया दोन वन क्षेत्र जाने वाली सड़क पर जगह-जगह नदियों का पानी तेजी से फैलने से दोन क्षेत्र के गांवों से हरनाटांड और बगहा अनुमंडल मुख्यालय के लिए आवागमन ठप्प हो गया है. ट्रैक्टर के सहारे किसी तरह लोग जरूरत के समान लेने हरनाटांड आ रहे हैं.
कई पहाड़ी नदियां भी उफान पर
इन पहाड़ी नदियों का पानी वनवर्ती गांवों में भी फैलने लगा है. वनवर्ती गांवों के लोगों के अनुसार नेपाल के जलग्रहण और तराई क्षेत्रों में बारिश होने से जंगल होकर गुजरी मनोर, भपसा, हारहा, झिकरी, रोहुआ, मसान, कापस, भलूही आदि पहाड़ी नदियां उफान पर हैं.
बगहा में भी तेज बारिश ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि पहाड़ी नदियों के उफान से वाल्मीकिनगर, गनौली, मदनपुर, हरनाटांड, चिऊटांहा, मंगुराहा, गोबर्धना, रघिया वन क्षेत्रों के निचले इलाकों में पहाड़ी नदी और बारिश का पानी फैल रहा है. इसके साथ ही बगहा में तेज बारिश की शुरुआत हो गई है. दूसरी ओर वाल्मीकिनगर गण्डक बराज से सवा लाख से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी का लगातार डिस्चार्ज होने से एक बार फिर दियारा के निचले इलाकों में बाढ़ का ख़तरा उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि अगर इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गण्डक बराज से ढाई लाख क्यूसेक से अधिक पानी छूटा तो फिर एक बार चम्पारण, सारण के साथ साथ सीमावर्ती यूपी के इलाकों में भी तबाही मचेगी.
ये भी पढ़ें- हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल