जन सुराज पदयात्रा के 42वें दिन PK ने बोला नीतीश सरकार पर हमला, इन 15 मुद्दों पर मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1438478

जन सुराज पदयात्रा के 42वें दिन PK ने बोला नीतीश सरकार पर हमला, इन 15 मुद्दों पर मांगा जवाब

पश्चिम चंपारण मे पदयात्रा के 42वें दिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के हालात को लेकर सरकार पर तंज कसा है.

 (फाइल फोटो)

Bettiah: पश्चिम चंपारण मे पदयात्रा के 42वें दिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के हालात को लेकर सरकार पर तंज कसा है. इसके अलावा उन्होंने 15 बड़े मुद्दों पर राज्य सरकार से जवाब मांगा हैं: 

15 बड़े मुद्दों पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

1. राज्य में पलायन सबसे बड़ा मुद्दा हैं
2. वनअधिकार अधिनियम, खनन, पत्थर उद्योग बंद होने से पलायन बढ़ा है. 
3. किसानों की समस्या, यूरिया की कालाबाजारी और धान की कीमत कम क्यों मिल रही है. इसके अलावा उन्होंने गन्ने की समस्या को लेकर भी सवाल किये है. उन्होंने पर्ची की समस्या को लेकर सवाल खड़े हुए है. 
4. बाढ़ के कारण किसान परेशान है. अचानक पानी आने से जो किसानों को नुकसान हो रहा हैं, सरकार मानने को तैयार नहीं है. 
5. 1लाख 25 हजार किसानों को जमीन की पर्चा नहीं मिली हैं.
6. शौचालय की समस्या पर भी उन्होंने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. 
7. हर घर नल का जल पूरी तरह फेल हैं .95 % लोगों को जल नही मिल रहा है. 
8. लोगों को इंदिरा आवास योजना का लाभ बिना घूस दिए नहीं मिल रहा है. 
9. बिहार में अफसरशाही है और यहां बिना घूस दिए काम नहीं होता है. 
10. राज्य की शिक्षा व्यवस्था भी बहुत है. यहां स्कूलों में खिंचड़ी और कॉलजों में डिग्री मिल रही है. 
11.  राज्य की चीनी मिल बंद हैं.
12. स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत खराब है. यहां के लोग यूपी का पलायन करते है. बिहार में लोग इलाज नहीं करते है।
13. सड़क और बिजली की समस्या गांव में अभी भी देखने को मिल रहा हैं. जंगल राज की तरह अभी भी समस्या हैं. 
14. बलथर कांड को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए है.  
15. अग्निवीर को लेकर 40 से ज्यादा बच्चे अभी भी जेल में हैं. इन बच्चों को पुलिस ने फंसाया है.

बता दें कि प्रशांत किशोर कल एमजेके कॉलेज में जन सुराज का अधिवेशन करेंगे, जिसमे  जिला के 18 प्रखंड सदस्य भाग लेंगे और वोटिंग के माध्यम से पार्टी गठन कि प्रक्रिया में भाग लेंगे.

 

Trending news