हे भगवान! कहीं इन लड़कियों का अपहरण तो नहीं हो गया, सीएम नीतीश के जिले में स्कूल गईं 5 लड़कियां घर नहीं लौटीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2358257

हे भगवान! कहीं इन लड़कियों का अपहरण तो नहीं हो गया, सीएम नीतीश के जिले में स्कूल गईं 5 लड़कियां घर नहीं लौटीं

Nalanda News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले के लालबाग उत्क्रमित स्कूल से बुरी खबर सामने आई है. 5 लड़कियां शनिवार को स्कूल तो आई थीं पर वे घर नहीं लौटी हैं. अब परिजन इन लड़कियों के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को 3 लड़कियां दिखी हैं.

मुख्यमंत्री के जिले में स्कूल से गायब हो गईं 8वीं की 5 छात्राएं, परिजन हलकान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नालंदा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लालबाग से 8वीं क्लास की 5 छात्राएं लापता हो गई हैं. परिजनों ने छात्राओं के लापता होने पर अनहोनी की आशंका जताई है. शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला दीपनगर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. 

READ ALSO: आराक्षण का दायरा बढ़ाने के मामले में HC के आदेश पर रोक लगाने से SC का इनकार

बताया जा रहा है कि 8वीं क्लास की ये पांच छात्राएं शनिवार को क्लास करने के बाद अपने घर नहीं पहुंचीं. काफी देर बाद भी जब छात्राएं अपने घर नहीं पहुंचीं तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. फिर भी इन छात्राओं का कोई सुराग नहीं लगा. उसके बाद परिजनों ने पुलिस की शरण ली. तुरंत ही दीपनगर थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है और उसकी निशानदेही पर कुछ जगहों पर छापेमारी चल रही है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

READ ALSO: Hemant Soren: हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, ईडी की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

यह भी कहा जा रहा है कि छानबीन के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में तीन छात्राएं दिखी हैं, लेकिन छात्राओं के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. 

अनहोनी की आशंका में परिजन परेशान हैं तो गांव में भी तरह तरह की बातें हो रही हैं. 

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

 

Trending news