IAS S Siddharth: स्कूलों के मॉनिटरिंग में लगे हैं 8 हजार अधिकारी-कर्मचारी, अब ACS ने सभी DM को दिया नया टास्क
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2404838

IAS S Siddharth: स्कूलों के मॉनिटरिंग में लगे हैं 8 हजार अधिकारी-कर्मचारी, अब ACS ने सभी DM को दिया नया टास्क

Patna Latest News: बिहार के सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण हर जिले के डीएम करेंगे. साथ ही हर डीएम हर सप्ताह जिले के अधिकारियों की तरफ से किए जा रहे विद्यालयों के निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट की समीक्षा भी करेंगे. फिलहाल, अभी करीब 8000 पदाधिकारी और कर्मी हर जिले के सभी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं.

ACS ने सभी DM को लिखा पत्र (File Photo)

Patna: बिहार के सरकारी विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान खानापूर्ति करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों पर शिक्षा विभाग कार्रवाई करने में जुट गया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने सभी जिले के डीएम को पत्र लिखा है. एसीएस (ACS) ने अपने पत्र में इस बात को लिखा है कि स्कूल में निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि वो उस विद्यालय की कमियों को दूर कराएं और अगर ऐसे में कोई पदाधिकारी लापरवाही बरतते हैं तो उन पर एक्शन होगा.

डीएम अपने स्तर से स्कूल के निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS ) डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने पत्र लिखकर सभी जिलाधिकारी को कहा है कि अभी करीब 8000 पदाधिकारी और कर्मी हर जिले के सभी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में डीएम (DM) अपने स्तर से स्कूल के निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे. जांच के दौरान कुछ कमियां जिसे दूर करने के लिए डीएम अपने स्तर से समुचित निर्णय लेकर उसका समाधान करेंगे और वैसे मामले जिसमें राज्य मुख्यालय से कार्रवाई अपेक्षित हो, उसके समाधान के लिए राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजेंगे.

यह भी पढ़ें:Dial 112: 5 सितंबर से आपकी टेंशन खत्म! बिहार के 6 जिलों में बढ़ जाएगा डायल 112 काम

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS ) के अनुसार, हर अधिकारी हफ्ते में कम से कम 3 दिन स्कूलों के निरीक्षण काम को करने में लगे हैं. जो 8 आठ हजार अधिकारी और कर्मचारी की तरफ से स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं, उन्हें हर जिले के उपविकास आयुक्त की तरफ से तीन महीन के लिए 10 से 15 स्कूल निरीक्षण के लिए दिए गए हैं.

रिपोर्ट: निषेद कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news