Asian Games Cricket Schedule: एशियन गेम्स में सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1878668

Asian Games Cricket Schedule: एशियन गेम्स में सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Asian Games 2023 Cricket Schedule: एशियन गेम्स 2023 में भारत की महिला औऱ पुरुष दोनों क्रिकेट टीमें अपना पहला मैच सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी. महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच 21 सितंबर को खेला जाने वाला है तो वहीं पुरुष क्रिकेट टीम अपना मैच 3 अक्टूबर को खेलेगी.

Asian Games Cricket Schedule: एशियन गेम्स में सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पटना: Asian Games 2023 Team India Cricket Schedule: एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत आज से हो गई है. वहीं इसमें मेंस क्रिकेट की शुरुआत 27 सितंबर से होने वाली है. भारतीय टीम एशियन गेम्स 2023 में सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी. इससे पहले क्रिकेट के 9 मैच मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप मैचों में जीतने वाली टीमों को पॉइंट्स के आधार पर क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी. वहीं भारतीय टीम 3 अक्टूबर को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. जबकि इसी दिन पाकिस्तान का मुकाबला भी मुकाबला होने वाला है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय महिला टीम भी क्वार्टर फाइनल मैच खेलने के लिए ही मैदान में उतरेगी.

एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट का पहला मैच इंडोनेशिया और मंगोलिया के बीच खेला जाने वाला है. वहीं भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल का मुकाहला खेलेगी. भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें भी पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. भारतीय महिला टीम का पहला मैच 21 सितंबर को खेला जाना है. भारतीय महिला टीम अगर अपना पहला मैच जीत जाती है तो वह 24 सितंबर को एशियन गेम्स 2023 का सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इसके बाद 25 सितंबर को एशियन गेम्स 2023 फाइनल मैच खेला जाने वाला है.

एशियन गेम्स 2023 में 6 अक्टूबर को पुरुष क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं 7 अक्टूबर को एशियन गेम्स 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. भारत ने एशियन गेम्स 2023 के लिए की ऋतुराज गायकवाड़ को अपना कप्तान बनाया है.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम: ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप.

स्टैंडबाय: वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, यश ठाकुर, साई किशोर, साई सुदर्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर(खप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, तितास साधु, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी.

स्टैंडबाय: स्नेह राणा,  हरलीन देयोल, काशवी गौतम, सैका इशाक

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आर अश्विन के लिए खुला वर्ल्ड कप का दरवाजा, बस करना होगा ये काम

Trending news