Bihar By Election 2024 : राजनीतिक परिवारों की प्रतिष्ठा पर दांव, बिहार उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2511260

Bihar By Election 2024 : राजनीतिक परिवारों की प्रतिष्ठा पर दांव, बिहार उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प

Bihar By Election 2024 : बिहार उपचुनाव 2024 में बेलागंज सीट पर राजद ने सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे डॉ. विश्वनाथ को उम्मीदवार बनाया है. सुरेंद्र यादव इस सीट पर कई सालों तक विधायक रहे हैं, इसलिए उनके लिए भी यह चुनाव खास महत्व रखता है. वहीं, तरारी सीट पर भाजपा ने बाहुबली नेता सुनील पांडेय के बेटे को पहली बार चुनाव में उतारा है.

 

Bihar By Election 2024 : राजनीतिक परिवारों की प्रतिष्ठा पर दांव, बिहार उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प

Bihar By Election 2024 : बिहार में इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में न सिर्फ राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है बल्कि कई बड़े नेताओं की साख का भी सवाल है. इस बार का चुनाव खास इसलिए है क्योंकि इन सीटों पर परिवार की राजनीतिक विरासत को बचाने की चुनौती है.

जानकारी के लिए बता दें कि रामगढ़ सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह उम्मीदवार हैं. सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर जगदानंद सिंह के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. राजद नेताओं ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी मेहनत की है ताकि पार्टी का दबदबा कायम रहे. साथ ही इमामगंज सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधू दीपा मांझी एनडीए उम्मीदवार हैं. यहां दीपा का सामना राजद और जन सुराज के उम्मीदवारों से है, जिससे यह चुनाव जीतन राम मांझी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है.

इसके अलावा बेलागंज सीट पर राजद ने सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे डॉ. विश्वनाथ को उतारा है. सुरेंद्र यादव इस सीट पर लंबे समय तक विधायक रहे हैं, इसलिए उनके लिए भी यह चुनाव महत्वपूर्ण है. तरारी सीट पर भाजपा ने बाहुबली नेता सुनील पांडेय के बेटे को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इन चुनावों में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सभी की नजरें इस पर हैं कि जन सुराज कितनी सीटें जीतती है. अगर जन सुराज किसी भी सीट पर जीत दर्ज कर पाती है, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी और बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ लाएगी.

ये भी पढ़िए-  झारखंड में मतदान से एक दिन पहले ED की छापामारी, बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा है मामला

Trending news