Bihar Board BSEB 12th Result 2023: कुछ ही क्लिक में एसएमएस के जरिए बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट कैसे चेक करें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1612993

Bihar Board BSEB 12th Result 2023: कुछ ही क्लिक में एसएमएस के जरिए बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट कैसे चेक करें

Bihar Board BSEB 12th Result 2023: जल्द ही बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि 16 मार्च को रिजल्ट जारी हो जाएगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि रिजल्ट 18 मार्च को जारी हो पाएगा. हालांकि अब भी बोर्ड की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है.

Check Bihar Board 12th Result from SMS

Bihar Board BSEB 12th Result 2023: जल्द ही बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि 16 मार्च को रिजल्ट जारी हो जाएगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि रिजल्ट 18 मार्च को जारी हो पाएगा. हालांकि अब भी बोर्ड की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. बताया जा रहा है कि मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और रिजल्ट की घोषणा किसी भी दिन की जा सकती है. बिहार बोर्ड का रिजल्ट उसकी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. आप अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. 

Check Bihar Board 12th Result from SMS

इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. बताया जा रहा है कि जैसे ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किया जाएगा, आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  BIHAR 12 Roll-Number टाइप करना होगा. BIHAR 12 Roll-Number को आपको 56263 पर भेजना होगा. इसके तुरंत बाद ही आपको अपना रिजल्ट मोबाइल पर हासिल हो जाएगा. इस तरह आप घर बैठे ही रिजल्ट हासिल कर सकते हैं. 

अगर आप भी रिजल्ट के इंतजार में हैं तो आपको पता होना चाहिए कि बिहार बोर्ड परीक्षा पास करने का क्राइटेरिया क्या है. बिहार बोर्ड के इंटर साइंस, कॉमर्स और आटर्स स्ट्रीम के लिए पाकिंग अंक एक समान हैं. थ्योरी में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में 30 प्रतिशत नंबर लाने ही होंगे तो प्रैक्टिकल के लिए 40 प्रतिशत.

BSEB Board 12th Result 

बोर्ड की ओर से रिजल्ट के अलावा टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाती है. इस लिस्ट को आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि अगर आप यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज में दाखिला चाहते हैं तो वे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Board BSEB Results 2023: कहां जारी होती है टॉपर्स की लिस्ट, कैसे करें चेक

Trending news