Bihar Corona Update: पटना में एक महीने में तिगुने कोरोना के मरीज, रोज आ रहे 300 से अधिक केस
Advertisement

Bihar Corona Update: पटना में एक महीने में तिगुने कोरोना के मरीज, रोज आ रहे 300 से अधिक केस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 421 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमे पटना में सबसे अधिक 167 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. 

 

सक्रिय मरीजों की संख्या 1169 थी जो अब बढ़कर 2103 तक पहुंच गई है.

पटना: Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले एक महीने में सक्रिय मरीजों की संख्या तिगुने से ज्यादा बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो 24 जून को राज्यभर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1169 थी जो अब बढ़कर 2103 तक पहुंच गई है.

पटना में 1,169 कोरोना केस
इधर, राजधानी पटना की बात करें तो 24 जून को पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 362 थी, जो अब बढ़कर 1169 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 421 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमे पटना में सबसे अधिक 167 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1.25 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई है.

अस्पताल पहुंचने लगे हैं गभीर मरीज
आंकड़ों पर गौर करें तो पटना में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहीं हैं. पटना में 10 जुलाई को 167 कोरोना मरीजों की पहचान गई थी, जबकि 9 जुलाई को 220 संक्रमित लोग सामने आए थे. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के कोरोना के नोडल अधिकारी पी एन झा का कहना है कि संक्रमितों में गंभीर मरीज अब अस्पताल पहुंचने लगे हैं.

रिकवरी दर 98 फीसदी के करीब
राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर करीब 98 फीसदी के आसपास बनी हुई है.

(आईएएनएस)

Trending news