बिहार में खत्‍म होने की ओर कोरोना का असर! पिछले 24 घंटे में 566 मामले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar918609

बिहार में खत्‍म होने की ओर कोरोना का असर! पिछले 24 घंटे में 566 मामले

Bihar CoronaVirus Update: पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 566 नए मामले सामने आए हैं.

 

बिहार में कोरोना के मामले में कमी (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आने लगी है. ताजा आंकड़ों को देखने के बाद साफ होता है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब काफी कमजोर हो गई है. 

बीते माह जब राज्य में दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक मामले सामने आ रहे थे, उस समय के मुकाबले अब बिहार में महज 3.6 फीसद मामले ही आ रहे हैं. ताजा जानकारी ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 566 नए मामले सामने आए हैं.

राज्य के किसी भी जिले में 50 से अधिक मामले सामने नहीं आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. राज्य के 19 जिलों में एक से 10 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, प्रदेश के 13 जिलों में कोरोना के 30 से कम मामले सामने आए हैं.  वहीं, 6 जिलों में 45 केस सामने आए हैं.  

ये भी पढ़ें- मांझी-तेजप्रताप की मुलाकात पर सियासत, शिवानंद बोले-लालू को गरियाने वाले नहीं समझ पाएंगे रहस्य

इन 6 जिलों की बात करें तो सर्वाधिक मामले पटना में 45, गोपालगंज –42, मुजफ्फरपुर –37, पूर्णिया –33, समस्तीपुर –31, सारण –31 आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,10,119 टेस्ट हुए. प्रदेश में अबतक कुल 7,00,481 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6348 है.  कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.79 है.

Trending news