Bihar E-Vimarsh में तारकिशोर प्रसाद ने कहा- तयशुदा समय पर पूरे होंगे विकास से जुड़े कार्य
Advertisement

Bihar E-Vimarsh में तारकिशोर प्रसाद ने कहा- तयशुदा समय पर पूरे होंगे विकास से जुड़े कार्य

Bihar Samachar: तारकिशोर प्रसाद के मुताबिक, सूबे में 32 हजार करोड़ रूपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है और लगातार बजट का आकार भी बढ़ा है.

तारकिशोर प्रसाद ने कहा- तयशुदा समय पर पूरे होंगे विकास से जुड़े कार्य. (फाइल फोटो)

Patna: जी बिहार-झारखंड के खासकर कार्यक्रम 'Bihar E-Vimarsh' में राज्य के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अलग-अलग मसलों पर अपनी राय रखी. राज्य के वित्त मंत्री का भी जिम्मा संभाल रहे तारकिशोर प्रसाद ने बेबाकी से सवालों के जवाब दिए. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 'कोरोना के गंभीर संक्रमण के बावजूद बिहार के विकास की रफ्तार नहीं रूकेगी और सरकार अपना लक्ष्य पूरा करेगी.' 

तारकिशोर प्रसाद के मुताबिक, सूबे में 32 हजार करोड़ रूपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है और लगातार बजट का आकार भी बढ़ा है. एक सवाल के जवाब में तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 'तयशुदा समय में विकास से जुड़े हर वादे को पूरा किया जाएगा. जो भी संसाधन राज्य के पास है या केंद्र से जो मिला है उसे नीतीश कुमार की अगुवाई में पूरा करेंगे.'

नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट पर तारकिशोर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि 'नीति आयोग का अपना एक पैमाना होता है विकास का, जो जनता से वादे किए गए हैं उसे देखकर परिवर्तन प्रतीत हो रहा है. आकंड़ों की कलाबाजी में नहीं जाना चाहते यथार्थ में बात रखते हैं. बिहार के हालात में गुणात्मक परिवर्तन हुआ है.'

ये भी पढ़ें- BiharEVimarsh: विजय चौधरी का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले सवा लाख शिक्षकों की होगी भर्ती

वहीं, कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 'सरकार ने कोई सफाई नहीं दी है. किसी के कहने पर हमने सर्वे नहीं कराया है, ये सीएम का निर्देश है और जिस मजबूती से काम किया है उसी का ये परिणाम है.' 

राजग में चल रही खींचतान पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 'जीतन राम मांझी हमारे अभिभावक है. ये एनडीए के अंदर की बात है. हम सभी की सुनते हैं. सरकार का अपना एजेंडा होता है वो अपने एजेंडे पर चलता है. मुकेश सहनी हमारे मजबूत स्तंभ हैं, उनकी कुछ बातें हैं जिनपर गौर किया जाएगा.'

साथ ही पूर्णिया के बायसी मामले पर भी डिप्टी सीएम ने अपनी राय रखी. उनके मुताबिक, 'सरकार बिहार के नागरिक को हिन्दू और मुस्लिम के नजरिए से नहीं देखती हैं, समाज के कमजोर वर्ग की रक्षा हमारा कर्तव्य है. एसएचओ पर कार्रवाई हुई है. हम अपराध को अपराध की नजर से देखते हैं.'

इधर, तीसरी लहर पर तारकिशोर प्रसाद का कहना है कि 'बुनियादी बातों पर ध्यान रखना होगा. पूरा देश मानता है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार बढ़ा है, पीएम के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है.'

Trending news