Bihar Government Buying Aircraft: विमान खरीद मामले में भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है, सुशील मोदी ने कहा कि अब राज्य सरकारें विमान खरीद नहीं करती हैं, बल्कि ये पट्टे पर लिए जाते हैं.
Trending Photos
पटनाः Bihar Government Buying Helicopter and Aircraft: जहरीली शराब से मौत वाले मामले में जूझ रहे बिहार की सरकार एक बार फिर विवादों में है. असल में बीते 27 दिसंबर को बिहार कैबिनेट ने एक नया विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.ये खरीद वीआईपी और वीवीआईपी नेताओं-अफसरों की आवाजाही के लिए हो रही है. एक प्रस्ताव नागरिक उड्डयन निदेशालय द्वारा तैयार किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई थी. प्रस्ताव को मंजूरी देते ही नीतीश सरकार निशाने पर आ गई है.
भाजपा ने सरकार को घेरा
इस विमान खरीद मामले में भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है, सुशील मोदी ने कहा कि अब राज्य सरकारें विमान खरीद नहीं करती हैं, बल्कि ये पट्टे पर लिए जाते हैं. इसके आगे सुशील मोदी ने कहा कि ये डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लगता है कि आगे वही सीएम बनेंगे तो इसलिए उनके दबाव में खरीद की जा रही है. इससे पहले भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा था कि '2024 में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. वह लोकसभा चुनाव में भारत भ्रमण करना चाहते हैं. इसीलिए वह सरकारी खर्चे पर विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने वाले हैं. यह करदाताओं के पैसे की बर्बादी है. शराब कांड में मृतकों के परिवार को देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है लेकिन विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए पैसा खर्च कर रही है.
सीएम नीतीश ने ये दिया जवाब
सीएम नीतीश से जब इस खरीद पर मीडिया ने सवाल किया तो वह बिफर गए, उन्होंने कहा 'बीजेपी वाला सब पगला गया है. उन्होंने कहा कि 'पहले यह लोग हेलीकॉप्टर और जेट खरीदने की बात करते हैं और अब वह इसका विरोध कर रहे हैं. जेट पहले से खरीदे हुए हैं. कोई क्या बोलता है, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है.