Bihar News: जिला प्रशासनों, विभागों से सोशल मीडिया पर फॉलोअर की संख्या बढ़ाने का आदेश, 19 जिलों से मांगा गया जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1841897

Bihar News: जिला प्रशासनों, विभागों से सोशल मीडिया पर फॉलोअर की संख्या बढ़ाने का आदेश, 19 जिलों से मांगा गया जवाब

 बिहार सरकार ने अपने विभागों और जिला प्रशासनों को सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने और अपने अकाउंट पर फॉलोअर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार सरकार ने अपने विभागों और जिला प्रशासनों को सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने और अपने अकाउंट पर फॉलोअर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर कम सक्रियता को लेकर कई जिला प्रशासनों से स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है. 

 

अधिकारियों ने बताया  बताया, विभाग ने पाया कि कैमूर, सहरसा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, नालंदा, खगड़िया, रोहतास, सुपौल, भोजपुर, कटिहार और मधेपुरा प्रशासन ने जुलाई में कोई फेसबुक लाइव सत्र आयोजित नहीं किया. एक अधिकारी ने बताया, 'यह तय किया गया है कि विभाग अगस्त में फेसबुक लाइव सत्र आयोजित करने में विफल रहने वाले जिला अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगेगा.'

उन्होंने कहा, इसने विभिन्न विभागों को फेसबुक, एक्स और व्हाट्सऐप सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर राज्य सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालने के लिए अधिक सक्रिय होने का भी निर्देश दिया है. 

उन्होंने कहा, 'विभाग ने जिला प्रशासनों को निर्देश दिया है कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में महीने में कम से कम 30 मिनट का एक फेसबुक लाइव सत्र आयोजित करें. आधिकारिक दस्तावेजों से पता चलता है कि जुलाई में समस्तीपुर जिले ने अधिकतम 16 ऐसे सत्र आयोजित किए, वहीं अरवल जिले ने 15 और पटना ने सात सत्र आयोजित किए. 

इसके अलावा अधिकारियों ने कहा कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाकर जिला पीआरडी अधिकारियों को और ज्यादा लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने 38 जिलों में से 19 को अगले तीन महीनों के लिए अपनी सोशल मीडिया प्लान प्रेजेंटेशन देने का आदेश दिया गया है. इनकी पहचान सोशल मीडिया पर कम सक्रिय रहने वाले जिलों के रूप में हुई है. 

(इनपुट भाषा के साथ) 

Trending news