बिहार के सरकारी विभागों में करीब 10 हजार पदों पर भर्तियां निकलेगी. इन भर्तियों से संबंधित जानकारी चाहिए तो उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा.
Trending Photos
पटना: Bihar Sarkari Naukri 2023: नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार के सरकारी विभागों में 10 हजार पदों पर भर्ती निकलेगी. इच्छुक उम्मीदवार नौकरियों से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ले सकते है. इन भर्तियों में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उनको एक शानदार सैलरी मिलेगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार करें अप्लाई
बिहार के सरकारी विभागों में करीब 10 हजार पदों पर भर्तियां निकलेगी. इन भर्तियों से संबंधित जानकारी चाहिए तो उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. जैसे ही पेज ओपन होगा उसमें आपकों एक नया पेज रीडायरेक्ट हो जाएंगे, साथ ही यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म ध्यान भरें. इसके अलावा बता दें कि उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अपना आवेदन जमा कर सकते है. जब सभी प्रक्रिया पूरी हो जाए तो उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
भर्ती के लिए क्या होनी चाहिए आयु सीमा
बता दें कि प्रदेश में कुल 10 हजार 101 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती करना चाहते है तो वो उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट , इंजीनियरिंग डिग्री या फिर डिप्लोमा होना अनिवार्य है. नौकरी प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच होनी अनिवार्य है.
जानें उम्मीदवारों को कितनी मिलेगी सैलरी
उम्मीदवारों को बता दें कि इन भर्तियों में नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को पदानुसार 25 हजार रुपये से लेकर 59 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि जब भर्ती के लिए चयन होगा तो उसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन होगा. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.
ये भी पढ़िए- Bihar News: जहरीली शराब पीने से मोतिहारी में अब तक 8 लोगों की मौत, आधा दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर