Bihar Samachar: पहली खेप में 37 बॉक्स में सात हजार डोज भेजी गई है और दूसरी खेप भी बिहार भेजने की तैयारी चल रही है.
Trending Photos
Patna: कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर कोहराम मचा रखा है. मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऑक्सीजन की कमी के कारण आए दिन मौतें हो रही हैं. इसे लेकर अस्पतालों में हर दिन हंगामा देखने को मिलता है.
इसी कड़ी में रेमडीसीवीर नामक दवा संक्रमित मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है. ऐसे में बाजारों में रेमडीसीवीर दवा की कालाबाजारी बढ़ने लगी है और 20 से 40 हजार तक में रेमडीसीवीर दवाइयों की चोरी छिपे बिक्री होने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना की रोकथाम के लिए नीतीश सरकार ने कसी कमर, जारी किये दिशा निर्देश
यही हाल बिहार का है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लाखों का आंकड़ा पार कर चुकी है. प्रत्येक दिन जांच के दौरान सैकड़ो में कोरोना मरीज की पुष्टि हों रही है. इसे देखते हुए सरकार ने जांच केंद्र की संख्या बढ़ाने का निर्देश जारी किया है और संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया है ताकि मरीजों का इलाज किया जा सके.
साथ ही राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से रेडमेसिविर की 14 हजार डोज देने की मांग की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने अहमदाबाद से रेमडीसीवीर की पहली खेप विशेष विमान से देर रात पटना एयरपोर्ट पहुंचाई. इसे सुरक्षा के बीच कोविड अस्पताल एनएमसीएच ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- सुशील मोदी की डॉक्टरों से अपील, Corona में मरीजों का सहयोग करें हॉस्पिटल प्रशासन
जानकारी के मुताबिक, पहली खेप में 37 बॉक्स में सात हजार डोज भेजी गई है और दूसरी खेप भी बिहार भेजने की तैयारी चल रही है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग कोरोना से उपजे हालात को लेकर लगातार समीक्षा कर रही है. सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने को लेकर लगातार माॅनिटरिंग हो रही हैं. अबतक 118 मीट्रिक टन से भी अधिक की आपूर्ति विभिन्न अस्पतालों में प्रत्येक दिन की जा रही है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. इसके लिए सरकार ने सभी जिले डीएम, एसपी को नजर बनाए रखने का निर्देश जारी किया है.
(इनपुट- संजय कुमार)