बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
Trending Photos
पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक कैमूर जिले में तीन लोग वज्रपात की चपेट में आने से मारे गए. इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
वज्रपात से 11 लोगों की मौत
आपदा प्रबंधन विभाग से गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के छह जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान वज्रपात से कैमूर और गया में 3-3, नवादा में 2, बक्सर, रोहतास एवं बांका में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई है.
सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना पर मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री ने की सतर्कता बरतें की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी राज्य में वज्रपात से 20 लोगों की मौत हुई थी.
(आईएएनएस)