Bihar News: नल जल योजना में गड़बड़ी हुई है, नीतीश कुमार के मंत्री ने मान लिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2372567

Bihar News: नल जल योजना में गड़बड़ी हुई है, नीतीश कुमार के मंत्री ने मान लिया

Bihar News: बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने माना है कि नल जल योजना में गड़बड़ी हुई है. मंत्री नीरज कुमार का बयान ने बयान दिया है कि नल जल योजना में शिकायते विभाग भी देख रहा है और गड़बड़ी हुई भी है. 

Bihar News: नल जल योजना में गड़बड़ी हुई है, नीतीश कुमार के मंत्री ने मान लिया

पटनाः Bihar News: बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने माना है कि नल जल योजना में गड़बड़ी हुई है. मंत्री नीरज कुमार का बयान ने बयान दिया है कि नल जल योजना में शिकायते विभाग भी देख रहा है और गड़बड़ी हुई भी है.  विभाग उन तमाम शिकायतों को दूर करने को लेकर काम कर रहा है.
 
वहीं उन्होंने आगे कहा कि नल से जलापूर्ति में बिजली न रहने से जो समस्या उत्पन्न होती है. उसे दूर रखने के लिए सोलर प्लांट लगाकर काम किया जाएगा. विभाग ने गड़बड़ी के मामले में जितने भी टेंडर को रद्द किया था. उनकी जांच कर उन टेंडर को फिर से निकाला जा रहा है. 850 करोड़ का टेंडर निकल गया है. 10 दिनों के अंदर बचे हुए टेंडर भी पूरे कर लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Bokaro Love Triangle: एक ही लड़की के दीवाने हुए 2 भाई, बगावत में एक की हत्या, दूसरा पहुंचा जेल, जानें पूरा मामला

बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा पूर्व में हुए कार्य ग्रामीण वार्डों में निर्मित 70157 जलापूर्ति योजना की देखरेख लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग करेगा. इसको लेकर कैबिनेट से 3611.45 करोड़ रुपए योजना राशि दी गई है.

यह भी पढ़ें- Good News: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! PMCH में 4315 पदों पर होगी बहाली, देखें डिटेल्स

वहीं नल जल योजना में शिकायतें विभाग भी देख रहा है और गड़बड़ी हुई है. विभाग उन तमाम शिकायतों को दूर करने को लेकर काम कर रहा है और जल्द उसे पूरा भी कर लेगा. नल से जल आपूर्ति में बिजली न रहने से जो समस्या उत्पन्न होती है. उसे दूर रखने के लिए सोलर प्लांट लगाकर काम किया जाएगा. विभाग ने जितने भी टेंडर गड़बड़ी के मामले में रद्द किए थे. उनकी जांच कर उन टेंडर को फिर से निकाला जा रहा है. 850 करोड़ का टेंडर निकल गया है 10 दिनों के अंदर बचे हुए टेंडर भी पूरी कर लिया जाएगा. 
इनपुट- रजनीश, पटना 

Trending news