Bihar Politics: सुशील मोदी का दावा-नीतीश कुमार नहीं चाहते थे ललन सिंह बनें मंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1297472

Bihar Politics: सुशील मोदी का दावा-नीतीश कुमार नहीं चाहते थे ललन सिंह बनें मंत्री

Bihar Politics: नीतीश कुमार के अलग होने के बाद से बीजेपी लगातार उन पर हमलावर है. बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने अब नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं.

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए.

पटना: नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये झूठा प्रचार किया जा रहा है कि नीतीश कुमार की बिना सहमति के आरसीपी सिंह को केंद्र में मंत्री बनाया गया.

नीतीश ने कहा कि गिरिराज सिंह की तरह हैं ललन सिंह: सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा, 'अमित शाह को नीतीश कुमार ने केंद्र में बनाने के लिए आरसीपी सिंह का नाम दिया और ये भी कहा कि ललन सिंह नाराज हो जाएंगे.' इस पर जब बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने पूछा, 'ललन सिंह का बयान आ रहा है तो नीतीश कुमार ने कहा कि जैसे बीजेपी में गिरिराज सिंह बयान देते हैं वैसे हमारे पार्टी में ललन सिंह. कोई दिक्कत की बात नहीं है, सब ठीक है.'

बीजेपी ने कहां धोखा दिया?
बीजेपी सांसद ने कहा, ' 2005 में मैंने बिना पार्टी से पूछे नीतीश कुमार का नाम सीएम के लिए ऐलान किया और पार्टी ने माना भी. बीजेपी ने 5 बार उन्हें सीएम बनाया और वो कह रहें हैं कि भाजपा ने धोखा दिया.' 

'नीतीश कुमार के नाम पर 43 सीट भी नहीं मिलती'
सुशील मोदी ने कहा, '2020 का जनादेश नरेंद्र मोदी के नाम पर मिला था, नीतीश कुमार के नाम पर 43 सीट नहीं आती.' उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में जो डिप्टी सीएम बनें हैं वो चार्जशीटेड हैं.'

राजद तोड़ने चाहते हैं नीतीश?
सुशील मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार आरजेडी को तोड़ना चाहते हैं? अगर तेजस्वी यादव जेल चले जाते हैं तो क्या राजद तोड़कर नीतीश कुमार सीएम बनाना चाहते हैं?

नीतीश से सावधान रहे राजद: सुशील
उन्होंने कहा कि RJD को नीतीश कुमार से सावधान रहने की जरूरत है. बीजेपी ने हर शिकायत दूर करने का प्रयास किया और नीतीश कुमार कहते रहे कोई दिक्कत नहीं है.

नीतीश उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे: मोदी
बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार 2 साल से ज्यादा किसी के साथ नहीं रहते हम थे इसलिए 13 साल गठबंधन चल गया. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति नहीं बनाया इसलिए उसकी नाराजगी हो सकती है.

Trending news