Bihar News: सिन्हा लाइब्रेरी के 100 वर्ष पूरे, पटना में विशेष डाक लिफाफा जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2104080

Bihar News: सिन्हा लाइब्रेरी के 100 वर्ष पूरे, पटना में विशेष डाक लिफाफा जारी

Bihar News: ट्रस्ट के अध्यक्ष और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील सुनील कुमार ने बताया कि पुस्तकालय में 1.8 लाख पुस्तकों और 1901 के बाद के कुछ सबसे पुराने समाचार पत्रों की प्रतियों का एक समृद्ध संग्रह है. आज एक ऐतिहासिक अवसर है और यह बिल्कुल उपयुक्त है कि इस प्रतिष्ठित संस्थान के शताब्दी वर्ष पर एक विशेष लिफाफा जारी किया गया है.

Bihar News: सिन्हा लाइब्रेरी के 100 वर्ष पूरे, पटना में विशेष डाक लिफाफा जारी

पटना : पटना के प्रसिद्ध सिन्हा लाइब्रेरी के 100 वर्ष शुक्रवार को पूरे हो गए, जहां देश-विदेश की कुछ दुर्लभ किताबों सहित लगभग 1.8 लाख पुस्तकों का समृद्ध संग्रह है. इस पुस्तकालय के ऐतिहासिक सभागार में आयोजित एक समारोह में बिहार सर्कल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, अनिल कुमार द्वारा ऐतिहासिक संस्थान के सौ वर्ष पूरे होने को रेखांकित करते हुए एक विशेष लिफाफा जारी किया गया. धरोहर भवन और कुछ दशक पहले बने उसके आधुनिक खंड को इस मौके पर सजाया गया है. बिहार की राजधानी पटना के मध्य स्थित, दो मंजिला पुरानी इमारत को आधिकारिक तौर पर श्रीमती राधिका सिन्हा संस्थान और सच्चिदानंद सिन्हा लाइब्रेरी के रूप में स्थापित किया गया था, जिसे 'सिन्हा लाइब्रेरी' के नाम से जाना जाता है. संस्थान का नाम उनकी पत्नी के नाम पर रखा गया था.

सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा स्थापित पुस्तकालय का उद्घाटन 9 फरवरी 1924 को बिहार और ओडिशा के तत्कालीन राज्यपाल सर हेनरी व्हीलर ने किया था. आधुनिक बिहार के निर्माताओं में शामिल सच्चिदानंद सिन्हा, भारत की संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष भी थे जब इसकी पहली बैठक 1946 में दिल्ली में हुई थी. यह पुस्तकालय श्रीमती राधिका सिन्हा संस्थान और सच्चिदानंद सिन्हा लाइब्रेरी ट्रस्ट द्वारा संचालित है. ट्रस्ट के अध्यक्ष और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील सुनील कुमार ने बताया कि पुस्तकालय में 1.8 लाख पुस्तकों और 1901 के बाद के कुछ सबसे पुराने समाचार पत्रों की प्रतियों का एक समृद्ध संग्रह है. आज एक ऐतिहासिक अवसर है और यह बिल्कुल उपयुक्त है कि इस प्रतिष्ठित संस्थान के शताब्दी वर्ष पर एक विशेष लिफाफा जारी किया गया है. साथ ही कहा कि कई अन्य मेहमानों और पुस्तकालय में आने वाले कुछ छात्रों के साथ समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर सच्चिदानंद सिन्हा और राधिका सिन्हा की पुरानी तस्वीरें दीवारों पर लगायी गई थीं.

पुस्तकालय में दुर्लभ ग्रंथ रखे हुए हैं, जैसे ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमन्स में हुई हैनसार्ड चर्चा संबंधी खंड, भारत के संसद सत्र, द इंडियन रिव्यू, द कलकत्ता रिव्यू, मैक्स मुलर द्वारा संपादित सेक्रेड बुक ऑफ द ईस्ट खंड, प्राचीन भारतीय परंपरा और पौराणिक कथाएं. द लीडर, द सर्चलाइट, द इंडियन नेशन के शुरुआती संस्करणों की प्रतियों सहित पुराने समाचार पत्र भी इस पुस्तकालय में रखी हुए हैं जो छात्रों और विद्वानों, दोनों को समान रूप से आकर्षित करते हैं. कुमार ने सिन्हा दम्पति के योगदान को याद करते हुए कहा कि पुस्तकालय की नींव रखने में राधिका सिन्हा की भूमिका महत्वपूर्ण थी क्योंकि उन्होंने पुस्तकालय के लिए 50,000 रुपये की निधि दी थी और "सिन्हा साहब ने शुरुआत में 10,000 पुस्तकों का अपना व्यक्तिगत संग्रह दान किया था और बाद में और किताबें दी थीं. साथ ही सिन्हा साहब ने पुस्तकालय के रखरखाव के लिए 50,000 रुपये की निधि भी दी थी. जब सच्चिदानंद सिन्हा लंदन में कानून की पढ़ाई कर रहे थे, उस समय की एक घटना को याद करते हुए कुमार ने कहा कि सिन्हा साहब ने एक बार एक विश्व प्रसिद्ध विश्वकोश में एक गलती की ओर इशारा किया और उसके नीचे निशान लगाया, जिससे हलचल मच गई.

उन्होंने कहा कि बाद में यह पाया गया कि उन्होंने गलती को सही इंगित किया था. फिर उन्हें उस विश्वकोश की ऐसी प्रति जमा करने के लिए कहा गया, जिस पर उनके द्वारा लगाया गया निशान नहीं हो. वह विश्वकोश जिसमें उन्होंने निशान लगाया था, वह अभी भी इस पुस्तकालय में है. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि यह सभागार जहां हम एकत्र हुए हैं, यहां कभी महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाषण दिया था. पुस्तकालय परिसर के सामने से गुजरने वाली सड़क को सिन्हा लाइब्रेरी रोड कहा जाता है.

इनपुट- भाषा

ये भी पढ़िए-  पटना में 12 फरवरी को विश्वकर्मा हुंकार रैली, अनुसूचित जाति में शामिल करने की होगी मांग

 

Trending news