उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात देर एक बस की ट्रक से टक्कर होने की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
Patna: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात देर एक बस की ट्रक से टक्कर होने की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
दुर्घटना को लेकर जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत ने कहा कि बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात देर एक बस पर पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिस वजह से 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज हो रहा है. इस दुर्घटना को जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर देख रहे हैं. इस बस में करीब 65 लोग सफर कर रहे थे. इस दुर्घटना की जांच की जा रही है. दुर्घटना के शिकार लोग बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.
दुर्घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बाराबंकी में अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे एक्सल टूटने से खराब हो गई थी. भारी बारिश की वजह से चालक और परिचालक बस को किनारे खड़ी करके उसे सही कर रहे थे. इसी दौरान लखनऊ की ओर से जा रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई.
भारी बारिश की वजह से बचाव कार्य में भी समस्या आ रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. इस काम में स्थानीय लोगों ने पुलिस ने काफी मदद की.
इस दुर्घटना को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी हादसे के मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हज़ार रुपये सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है.
'