Bihar Weather Update, 5 march 2023: देशभर के कई राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने मार्च के महीने से ही भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही, मौसम विभाग ने हीटवेव की बात भी कहीं है.
Trending Photos
पटनाः Bihar Weather Update, 5 march 2023: देशभर के कई राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने मार्च के महीने से ही भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही, मौसम विभाग ने हीटवेव की बात भी कहीं है. लोग गर्मी से अभी से परेशान हो गए है. थोड़ा सा चलने के बाद ही लोगों के पसीने छूटने लगे है. लोगों का कहना है कि दोपहर में तीखी धूप हो रही है.
लोगों का कहना है कि अभी मार् शुरू ही हुआ है और अभी से तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मई जून की गर्मी अभी से पड़ने लगी है, तो आगे जाकर गर्मी से क्या हाल होगा. सोचने वाली बात है कि अप्रैल, मई, जून के महीने में क्या हाल होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार लोगों को मार्च और अप्रैल की गर्मी सबसे ज्यादा सताएगी. अप्रैल में ही लू चलना शुरू हो जाएगी. धूप में जलन का अहसास होगा. इससे ज्यादा देर तक बाहर रहने वालों की स्किन में जलन की समस्या शुरू हो सकती है. वहीं प्रदेश के 19 जिलों का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है.
गया का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा
पटना का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा
भागलपुर का न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा
पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा
वाल्मीकि नगर का न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा
मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा
सुपौल का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा
अररिया का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा
जमुई का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा
सुपौल में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा
छपरा में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा
पटना का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा
गया का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा
भागलपुर अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा
पूर्णिया अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा
मुजफ्फरपुर अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा
यह भी पढ़ें- Bihar Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, पंप जाने से पहले यहां चेक करें दाम