JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दो दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार,राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1266244

JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दो दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार,राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में होंगे शामिल

BJP JP Nadda Bihar Visit :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. इस दौरान वो पार्टी के सातों मोर्चों के कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में भाग लेंगे.

JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दो दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार,राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में होंगे शामिल

पटना:JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. इस दौरान वो पार्टी के सातों मोर्चों के कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में भाग लेंगे. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब भाजपा के सातों मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमितियों की बैठक एक साथ होने जा रही है. जेपी नड्डा 30-31 जुलाई को बिहार आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. 

सभी राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
देश के सभी राज्यों से सभी संबंधित मोर्चों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होने बिहार आ रहे हैं. इस बैठक में देशभर के 750 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की संभावना है. बैठक को लेकर बिहार बीजेपी तैयारियों में लगी हुई है. इसके लिए बीजेपी की प्रदेश इकाई लगातार बैठक कर रही है. 

ये भी पढ़ें- हाजीपुर में अपराधियों का बेखौफ अंदाज, होटल व्यवसायी के घर पर की 50-60 राउंड फायरिंग

बार-बार पटना आ रहे हैं बीजेपी के बड़े नेता
बता दें कि बीजेपी बिहार में लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी हुई है. बीजेप के केंद्रीय मंत्रीयों को बराबर बिहार आना जाना लगा रहता है. बीते सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में बिहार आए थे. इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी अक्सर बिहार आते रहते हैं.  अपने बिहार दौरे पर धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की थी. बता दें कि बिहार में बीजेपी जेडीयू के साथ मिलकर सरकार चला रही है. 

Trending news