शिक्षक नियोजन शुरू करने को लेकर बीजेपी ने दी सरकार को चेतावनी, शिक्षा मंत्री ने कहा- अभी लगेगा वक्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1453013

शिक्षक नियोजन शुरू करने को लेकर बीजेपी ने दी सरकार को चेतावनी, शिक्षा मंत्री ने कहा- अभी लगेगा वक्त

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी मिले. इसी बीच पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पूरे बिहार से आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज से धरना शुरू किया.

शिक्षक नियोजन शुरू करने को लेकर बीजेपी ने दी सरकार को चेतावनी, शिक्षा मंत्री ने कहा- अभी लगेगा वक्त

पटना : बिहार में शिक्षक नियोजन एक बड़ा सवाल बन गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार को राज्य में जल्द प्राथिमिक शिक्षक नियोजन शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है. इसी बीच पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पूरे बिहार से आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज से धरना शुरू किया.

13 दिसंबर तक हो सकता है ठोस फैसला
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी मिले. इसी बीच पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पूरे बिहार से आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज से धरना शुरू किया. पहले इनकी योजना आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. अभ्यर्थियों के मुताबिक, अगर गर्दनीबाग में इजाजत नहीं मिली तो वो दूसरी जगहों पर आंदोलन करेंगे. इसी बीच 13 दिसंबर से बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू होनेवाला है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बेहद मुमकिन है कि इससे पहले नियोजन के मामले पर कुछ ठोस फैसला लिया जाए. 

मुख्यमंत्री आवास पर कई घंटे तक चली बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री के आवास पर राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, अब इस बार केंद्रीयकृत तरीके से नियोजन होगा. हालांकि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है कि,किसी के कहने से सरकार अपना इरादा ना बताती है और न बदलती है. संजय जायसवाल खुद बताएं कि केंद्र की सरकार ने कितनों को रोजगार दिया. 

बिहार के सरकारी स्कूलों में दो लाख शिक्षकों के खाली पड़े है पद
बता दें कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने साफ कहा है कि, शिक्षकों का नियोजन होगा लेकिन इसमें महीनों लग सकते हैं. बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 2 लाख से अधिक पद खाली है. दूसरी ओर अभ्यर्थी नियोजन की मांग लगातार कर रहे हैं. ऐसे में खाली पड़े पदों को भरना सरकार की जिम्मेदारी बनती है.

इनपुट- प्रीतम कुमार

ये भी पढ़िए- IND VS NZ Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मैच हुआ टाई, भारत 1-0 से सीरीज जीता

Trending news