Trending Photos
पटना: बिहार में सियासत कितनी तेजी से अपना रंग बदलता है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पर लिखी किताब का पटना में लालू यादव ने लोकर्पण किया. अब देखिए लालू यादव के साथ जेपी आंदोलन में इंदिरा सरकार के आपातकाल के खिलाफ जेल गए नीतीश कुमार पहले तो गहरे दोस्त थे. फिर लालू यादव जनता दल की सरकार में बिहार के मुख्यमंत्री बने, उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो उन्होंने पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया और फिर अपनी नई पार्टी राजद का गठन कर लिया. लालू यादव के भ्रष्टाचार के विरोध का चेहरा बने नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने खूब पसंद किया और वह इसी से बिहार की सत्ता तक पहुंचे.
आपको बता दें कि इसके बाद नीतीश और लालू एक मंच पर कभी नजर नहीं आए दोनों एक दूसरे के धूर विरोधी रहे. फिर साल आया 2014 जब भाजपा की तरफ से नरेंद्र मोदी को पीएम पद का चेहरा बनाया गया. इस लोकसभा चुनाव में नीतीश ने जमकर नरेंद्र मोदी का विरोध किया और एनडीए से अलग होकर भाजपा के खिलाफ बिहार में चुनाव लड़ा. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू और नीतीश गले मिलते नजर आए. फिर क्या था राजद और जेडीयू ने बिहार में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा और सत्ता भी हासिल की लेकिन इस बार भी राजद से अलग होनेवाले नीतीश कुमार ने कारण लालू परिवार के भ्रष्टाचार को बताया. हालांकि तब भाजपा ने समर्थन देकर नीतीश की सरकार बचा ली. फिर 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा जेडीयू साथ चुनाव लड़ी और जेडीयू की कम सीटें हासिल करने के बाद भी नीतीश कुमार को भाजपा ने सीएम बनाया लेकिन 2022 में नीतीश ने भाजपा का साथ छोड़ा और फिर राजद के साथ महागठबंधन का हिस्सा बन गए और लालू की तारीफों के पुल बांधने लगे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, हाजीपुर होगा उनका चुनावी मैदान
आज हालात यह है कि नीतीश कुमार पर लिखी किताब का पटना में लोकार्पण भी लालू प्रसाद यादव ने किया. सोमवार को पटना में ज्ञान भवन में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश के ऊपर लिखी पुस्तक का लोकार्पण किया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, मंत्री मदन साहनी, सासंद मनोज झा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं पुस्तक का लोकार्पण करने के बाद लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी चारों तरफ डाका डाल रहे हैं. आरक्षण पर नरेंद्र मोदी ख़तरा पैदा कर रहे हैं.
लालू ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं उनसे ज़्यादा भ्रष्टाचार कौन करता है? अड़ानी को फ़ायदा पहुंचाया. लालू ने कहा कि बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है. लालू ने कहा कि आज देश में संविधान पर ख़तरा है, नीतीश और मैं साथ-साथ रहे हैं जब दिल्ली में हमारी सरकार थी.
लालू यादव ने कहा आज भाई-भाई में नफ़रत फैलाने का काम हो रहा है, हम इसका मुक़ाबला करेंगे, हम मिलकर भारत की रक्षा करेंगे. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार से ही मोदी सरकार को उखाड़ने का काम किया जाएगा. ये दूसरे को भ्रष्टाचारी बोलते हैं और खुद ही सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं. लालू ने आगे कहा कि बिहार में चर्चा है कि एमपी और विधायक तोड़ा जाएगा लेकिन बिहार से ही इनका सफाया तय है, बिहार के लोग टूटने वाले नहीं है. नीतीश पर लिखी किताब को लेकर लालू ने कहा कि किताब मोटा है जिसको पढ़ने में समय लगेगा.
रिपोर्ट: निषेद