BSSC CGL 2022 date: बिहार बीएसएसएसी सीजीएल परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, जानें क्या नई डेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1442213

BSSC CGL 2022 date: बिहार बीएसएसएसी सीजीएल परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, जानें क्या नई डेट

BSSC CGL 2022 date: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने एडमिट कार्ड के इंतजार के बीच तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है. पहले 26 व 27 नवम्बर को आयोग की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाना था. सोमवार को आयोग ने परीक्षा की तिथि बदलाव कर दिया.

BSSC CGL 2022 date: बिहार बीएसएसएसी सीजीएल परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, जानें क्या नई डेट

पटना:BSSC CGL 2022 date: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने एडमिट कार्ड के इंतजार के बीच तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है. पहले 26 व 27 नवम्बर को आयोग की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाना था. सोमवार को आयोग ने परीक्षा की तिथि बदलाव कर दिया. जिसेक बाद अब यह परीक्षा 23 व 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. बता दें कि करीब 9 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है.

बता दें कि तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती होने वाली है. अप्रैल महिने में इसके आवेदन मांगे गए थे. प्रीलिम्स परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में रिक्त पदों से पांच गुना अधिक छात्रों का रिजल्ट दिया जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थी प्रीलिम्स में तीन किताब ले जा सकेंगे. दिसंबर महीने में प्रीलिम्स परीक्षा होने के बाद 20 से 30 जनवरी 2023 के बीच इसका रिजल्ट आएगा. जिसके बाद फरवरी 2023 में मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाएंगे. मार्च 2023 में मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा और अप्रैल 2023 में इसका परिणाम जारी किया जाएगा. नियुक्ति की सिफारिश मई-जून 2023 में की जाएगी.

पीटी में तीन किताब ले जा सकेंगे 
अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में सामान्य विज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक लेकर परीक्षा देने जा सकते है. पीटी की परीक्षा 150 अंकों की होगी. इसके लिए 2.15 घंटे का समय निर्धारित है. परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न भी पूछे जाएंगे. 

परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत
ईबीसी : 34 प्रतिशत
एससी-एसटी : 32 प्रतिशत
महिला : 32 प्रतिशत
दिव्यांग : 32 प्रतिशत

ये भी पढ़ें- भागलपुर के प्रसिद्ध 'कतरनी चूड़े' के उत्पादन पर ग्रहण! राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक पहुंचने पर भी संशय

Trending news