चिराग पासवान के लोकसभा से पूर्व बिहार विधानसभा चुनाव होने के दावे पर JDU बोली-'ख्वाब अच्छे हैं'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar924015

चिराग पासवान के लोकसभा से पूर्व बिहार विधानसभा चुनाव होने के दावे पर JDU बोली-'ख्वाब अच्छे हैं'

Bihar Politics: चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार में विधानसभा का चुनाव लोकसभा चुनाव के पहले हो जाएगा.

चिराग पासवान अब राजनीतिक भविष्यवाणी करने लगे हैं. (फाइल फोटो)

Patna: राजनीति में मौसम वैज्ञानिक के रूप में पहचान रखने वाले राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के बेटे चिराग पासवान अब राजनीतिक भविष्यवाणी करने लगे हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने LJP में चल रहे मौजूदा सियासी संकट के बीच बिहार को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने दावा किया है कि बिहार में विधानसभा का चुनाव लोकसभा चुनाव के पहले हो जाएगा, जिसके बाद अब राजनीति शुरू हो गई है. 

चिराग पासवान के इस दावे पर जेडयू (JDU) प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि 'रामविलास पासवान की तुलना चिराग पासवान से नहीं की जा सकती है. जो चिराग पासवान अपनी पार्टी और परिवार को नहीं संभाल पाया वह अब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. अगर एनडीए (NDA) उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं देता तो क्या वह खुद सांसद बन पाते हैं? इसी तरह की भविष्यवाणी वह लगातार करते हैं इसीलिए बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में शून्य पर आउट कर दिया. चिराग पासवान के राजनीतिक अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है, आने वाले समय में चिराग पासवान राजनीतिक रूप से समाप्त हो जाएंगे.'

ये भी पढ़ें- LJP में महासंग्राम के बीच अब चुनाव आयोग करेगा असली 'बादशाह' का फैसला, रविवार को अहम बैठक

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) के MLC नवल यादव ने कहा कि 'लोकतंत्र में सब को बोलने की छूट है. हर आदमी अपना अनुमान करता रहता है और हर आदमी अपने दिल को तसल्ली देने के लिए अपने अनुकूल ही बात करता है. एनडीए की सरकार बिहार में अपने समय से पहले इधर-उधर होने वाली नहीं हैं. व्यक्ति वर्तमान की बात करता है तो शोभा देता है, जिसको वर्तमान का ही पता नहीं है वह भविष्य के बात करे यह बड़ा हास्य होता है. आज एनडीए बुलंद है, कल भी रहेगा. लोकतंत्र में संख्या हमारे पास है तो किसी के कुछ भी करने से कुछ भी होने वाला नहीं है.'

इधर, चिराग पासवान के बयान पर RJD MLC रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा, 'तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बहुत पहले ही कहा था और इस बात को देखते हुए चिराग पासवान ने जो आशंका जताई है वह बिल्कुल सही है. तीसरे नंबर की पार्टी सरकार में मुख्य भूमिका में है तो निश्चित रूप से जोड़-तोड़ की राजनीति होगी है. बिहार में जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है और वह ज्यादा दिन तक कामयाब नहीं होगी. बिहार में चुनाव होना स्वाभाविक है और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को हटाना सबसे बड़ा काम है.'

कांग्रेस के MLC प्रेम चन्द्र मिश्रा ने कहा कि 'जिस तरह से गतिरोध है उससे लेकर कांग्रेस का भी आकलन है. मेरा मानना है की आने वाला सावन नीतीश जी के लिए भादों साबित ना हो जाए.'

Trending news