जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल चौधरी की जंयती पर न्योता मिलने के कारण सीएम नीतीश कुमार उनको श्रद्धांजलि देने जींद जा रहे हैं.
Trending Photos
Patna: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे की सुगबुहाट तेज होने लगी है. इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के नेता ओम प्रकाश चौटाला, पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के मौके पर 25 सितंबर को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में कई सियासी दलों के नेताओं के जुटने की उम्मीद है.
इसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (H. D. Deve Gowda) और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) प्रमुख प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Bada) को न्योता भेजा गया है. एक मंच पर इन तमाम नेताओं के जुटने को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो चली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के चुनाव से पूर्व एनडीए (NDA) के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद की जा रही है.
वहीं, इस मुद्दे पर जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल चौधरी (Devi Lal) की जंयती पर न्योता मिलने के कारण सीएम नीतीश कुमार उनको श्रद्धांजलि देने जींद जा रहे हैं. दूसरा कोई उपाय नहीं है. उन्होंने कहा, 'रैली में नीतीश कुमार क्या बोलेंगे उनपर निर्भर करेगा. भविष्य की बात हमारी पार्टी नहीं करती है.'
ये भी पढ़ें- HAM के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, जीतनराम मांझी बोले-'मैं आदेश नहीं कर सकता हूं'
आलोक ने कहा, 'जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले ही ये प्रस्ताव पास हो चुका है कि नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार नहीं है. लेकिन उनमें पीएम बनने के सारे गुण मौजूद हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह से सूर्य का उगना अटल है, उसी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का पीएम 2024 में रहना निश्चित है.'
इधर, सीएम नीतीश को न्योता मिलने के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP) प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार की रैली में भाग लेने का राजनीतिक मतलब निकालना कहीं से भी उचित नहीं है. स्वर्गीय देवीलाल समाजवादी नेता और देश के उप प्रधानमंत्री थे. देवीलाल के साथ सीएम नीतीश के बहुत ही नजदीकी संबंध रहे थे और अगर सीएम उनकी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचते हैं तो इसका कोई अर्थ न निकाला जाए.
उधर, कांग्रेस विधायक कुंतल कृष्ण ने सीएम नीतीश कुमार को अवसर वादी बताते हुए कहा, 'सीएम नीतीश अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. उनके शासन में बिहार में भ्रष्ट्राचार और बेरोजगारी चरम पर है, पुलिस पस्त है.' जबकि आरजेडी (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, '2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में बहुत उथल-पुथल मचने वाला है और ये कोई नई बात नहीं होगी की सीएम नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़कर तीसरे मोर्चे के जुडे़गे क्योंकि वे पहले से पलटीमार हैं, उनके लिए ये कोई नई बात नहीं होगी.'
(इनपुट- धीरज ठाकुर, प्रीतम कुमार)