COVID-19 BF.7 Omicron Variant: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बिहार अलर्ट, बढ़ते मामलों के लिए ये है तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1496017

COVID-19 BF.7 Omicron Variant: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बिहार अलर्ट, बढ़ते मामलों के लिए ये है तैयारी

COVID Omicron Variant: चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के बाद भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार अलर्ट मोड में है. पड़ोसी देश में कोरोना का नया वैरियंट BF.7 कोहराम मचा हुआ है. 

COVID-19 BF.7 Omicron Variant: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बिहार अलर्ट, बढ़ते मामलों के लिए ये है तैयारी

पटनाः BF.7 Omicron Variant::चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के बाद भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार अलर्ट मोड में है. पड़ोसी देश में कोरोना का नया वैरियंट BF.7 कोहराम मचा हुआ है. वहीं परिवार स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय की ओर से एजवाइजरी जारी होने के बाद बिहार सरकार भी सक्रिय हो गई है. केंद्र की ओर से निर्देश है कि राज्य अधिक से अधिक जीनोम सिक्वेवेंसिंग करें.बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य स्वास्थ्य समिति, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, (आइजीआइएमएस), माइक्रोबायोलाजी विभाग के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की है. उन्होंने इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए हैं. 

कोविड की जांच जारी
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में अब भी कोविड की जांच जारी है. आवश्यकता पड़ने पर वापस एक बार फिर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के साथ ही हाट-बाजार और मॉल आदि में रैंडम कोविड टेस्ट कराये जायेंगे.उन्होंने कहा कि जिलों में जहां भी कोविड के टेस्ट हो रहे हैं और एक-दो पाजिटिव केस मिल रहे हैं वैसे पाजिटिव केस की जानकारी प्राप्त करें और उनकी जीनोम सिक्वेसिंग कराएं 

बिहार पहले से सक्रियः सीएम नीतीश
बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि थोड़ी प्रतीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर वापस एक बार रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के साथ ही हाट-बाजार और माल आदि में रैंडम कोविड टेस्ट कराए जाएंगे. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में अब भी जांच जारी है. स्वास्थ्य विभाग के अगले आदेश के आधार पर ही कोई कदम उठाए जाएं.

इधर, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना को लेकर हम पहले से सक्रिय हैं. इसे लेकर लगातार जांच जारी है. उन्होंने बिहार में सबसे अधिक जांच होने का दावा भी किया. बिहार की मौजूदा स्थिति है कि यहां कोरोना केस न के बराबर हैं.

यह भी पढें- Rashifal 22 December 2022: मेष व्यापार में होगी तरक्की, भगवान विष्णु की होगी कृपा, जानें अपना राशिफल

 

Trending news