बिहार में Corona का प्रकोप जारी, PMCH में 70 डॉक्टर और 55 से ज्यादा नर्सें संक्रमित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar887566

बिहार में Corona का प्रकोप जारी, PMCH में 70 डॉक्टर और 55 से ज्यादा नर्सें संक्रमित

Bihar Corona News: PMCH में अब तक 70 डॉक्टर और 55 से ज्यादा नर्सें कोरोना से संक्रमित हो गए है. वहीं अगर आज की बात करें तो आज-आज में एक साथ 7 डॉक्टर Corona Positive पाएं गए है.

PMCH में 70 डॉक्टर और 55 से ज्यादा नर्सें संक्रमित. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में Coronavirus का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन हजारों लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गवा रहे हैं. ऐसे में सबकी नजरें धरती के भगवान पर टिकी रहती है. लेकिन पटना में परेशानी का सबब यह है कि पिछले कुछ दिनों में शहर के कई सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए है. 

जानकारी के अनुसार,  PMCH में अब तक 70 डॉक्टर और 55 से ज्यादा नर्सें कोरोना से संक्रमित हो गए है. वहीं अगर आज की बात करें तो आज-आज में एक साथ 7 डॉक्टर Corona Positive पाएं गए है. इसी क्रम में एक नर्स और एक डॉक्टर को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है और साथ ही सभी पॉजिटिव लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- दानापुर में लगातार बढ़ रहा है Corona, लोगों ने धरती के ईश्वर छोड़ मंदिरों के भगवान की ओर किया रुख

वहीं, गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रबन्धन ने अन्य डॉक्टरों की मांग की है और सभी विभाग के एचओडी से संक्रमित मरीजों की लिस्ट भी मांगी गई है. अस्पताल चिकित्सा प्रभारी भी डॉक्टर की कमी का रोना रो रहे है. सदी की भीषण त्रासदी कोरोना को लेकर समूचे विश्व में कोहराम मचा हुआ है. 

कोरोना संक्रमण का डर लोगों के जहन में बस गया है. या फिर यूं कहे की इस बीमारी से समाज का हर एक तबका भयभीत है, पीड़ित है. बिहार में जिस तरह से कोरोना ने अपना पांव पसारा है उसको लेकर भी हर एक लोग भयग्रस्त है. फिलहाल अधीक्षक आईएस ठाकुर ने स्थिति को  नियंत्रण में बताया है.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस का कहर जारी, ''बिहार का कश्मीर'' हुआ बंद

Trending news