Daily Horoscope 7 November, Dev Deepawali Rashifal: कल सोमवार है, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. वहीं कल देव दिवाली भी है. देव दिवाली के दिन मणिकर्णिका स्नान से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म में मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने का बहुत महत्व है.
Trending Photos
पटनाः Daily Horoscope 7 November, Dev Deepawali Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल सोमवार है, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. वहीं कल देव दिवाली भी है.
देव दिवाली के दिन मणिकर्णिका स्नान से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म में मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने का बहुत महत्व है. यह घाट काशी का सबसे प्राचीन श्मशान घाट है. माना जाता है कि इस घाट पर स्नान करने से व्यक्ति जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है. शिव की नगरी काशी में स्थित मणिकर्णिका घाट पर स्नान के लिए देश के कोने-कोने से लोगों की भीड़ जमा होती है. भगवान शिव जी आशीर्वाद दिया था कि जो भी इस घाट पर स्नान करेगा. उसे जीवन के चक्र में मुक्ति मिलेगी और मोक्ष की प्राप्ति होगी. साथ ही संसार में रहते हुए उसे सभी सांसारिक सुख की प्राप्त होगी. इस घाट से कई पौराणिक कथाएं भी जुड़ी हैं जो इसके महत्व का बखान करती हैं. मान्यता है कि काशी में मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने वाले को सीधे मोक्ष मिलता है.
देव दीपावली शुभ मुहूर्त
देव दीपावली 2022 सोमवार 07 नवंबर 2022 शुभ मुहूर्त- 05:14 बजे अपराह्न से 07:49 अपराह्न तक रहेगा.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
मेष राशि - कल देव दीपावली के दिन चंद्रमा लाभ के संकेत दे रहा है. व्यक्तिगत प्रगति का मौका मिलेगा साथ ही व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे.
आज क्या करें - देव दीपावली के दिन व्यापार के लिए यात्रा करें. आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी.
आज क्या ना करें - देव दीपावली के दिन किसी भी अजनबी व्यक्ति पर विश्वास ना करें.
वृषभ राशि- कल देव दीपावली के दिन वाहन से दुर्घटना हो सकती है सावधान रहें. इस समय मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी.
आज क्या करें- देव दीपावली के दिन हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं.
आज क्या ना करें - देव दीपावली के दिन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी बिल्कुल नहीं करें.
मिथुन राशि - कल देव दीपावली के दिन उधार दिया हुआ पैसा आना शुरू हो जाएगा. मांगलिक प्रसंग आपकी खुशी को चौगुना कर देंगे.
आज क्या करें - देव दीपावली के दिन दूसरों को खुशी प्रदान करें. प्रसन्नचित्त रहें.
क्या ना करें- देव दीपावली के दिन किसी गरीब या लाचार का दिल नहीं दुखाना.
कर्क राशि- देव दीपावली के दिन विद्यार्थियों को आदेश और क्रोध में आने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है. पूर्ण रूप से अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें शुभ फल आपकी प्रतीक्षा करेंगा.
आज क्या करें- देव दीपावली के दिन शुभकामनाएं जाने से पूर्व चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें के साथ मिलाकर माथे पर तिलक करें.
आज क्या ना करें - देव दीपावली के दिन किसी की आलोचना या निंदा नहीं करें.
सिंह राशि - देव दीपावली के दिन जीवनसाथी से उपयुक्त सम्मान प्राप्त होगा. दोनों में मेलजोल बना रहेगा.
आज क्या करें- देव दीपावली के दिन घर परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें.
आज क्या ना करें - देव दीपावली के दिन संतान की हर गतिविधि हर हरकत पर नजर रखें.
कन्या राशि - कल देव दीपावली के दिन शुभ समाचार प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. आपको बहुत धीरज और संयम से कार्य करना चाहिए. अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें.
आज क्या करें - देव दीपावली के दिन ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों का सेवन करें.
आज क्या ना करें - देव दीपावली के दिन बाहर का तला गला नहीं खाएं. जंक फूड खाने से भी बचें.
दीप दान का खास महत्व
देव दीपावली पर दीप दान का खास महत्व होता है. देव दीपावली के दिन पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दीपदान करना शुभ होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार, यह दीपदान नदी के किनारे किया जाता है. पौराणिक मान्यता और परंपरा के वजह से बनारस में गंगा नदी के किनारे व्यापक स्तर पर दीपदान किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 6 November: रविवार के दिन मीन पर होगी सूर्य देव की कृपा, धनु किसी कार्य पर घमंड करने से बचे