Raksha Bandhan Thali: रक्षाबंधन पर बहनें राखी की थाली सजाती हैं जिसका विशेष महत्व होता है. ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन की थाली को खूबसूरत तरीके से सजाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं.
Trending Photos
पटनाः Raksha Bandhan: रक्षाबंधन, इस पर्व का बहनें बेसब्री से इंतजार करती है. रक्षाबंधन बहन भाई के अटूट प्रेम और एक दूसरे के लिए उनके समर्पण का प्रतीक है. राखी पर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और जीवन में तरक्की के लिए कामना करती हैं. इसके साथ भाई अपनी बहनों को कुछ शानदार तोहफें भी भेंट करते हैं. इस दिन बहनें राखी की थाली भी सजाती हैं जिसका विशेष महत्व होता है. ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन की थाली को खूबसूरत तरीके से सजाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं.
ऐसे सजाएं राखी की थाली
- भाई को बांधने के लिए ताली अवश्य रखें.
- तिलक करने के लिए कुमकुम और अक्षत. ध्यान रहे कि चावल पूरा हो, टूटा हुआ न हो.
- गंगाजल भरा कलश थाली में जरूर रखें. यह रखना काफी शुभ माना जाता है. इस शुद्ध जल से ही टीका करें.
- दीपक जरूर रखें क्योंकि बहने दीपक जलाकर भाई की आरती उतारती हैं.
- नारियल का इस्तेमाल हर शुभ काम पर किया जाता है. इसलिए थाली में एक नारियल भी रखें.
- थाली में मिठाई रखें. राखी की थाली मिठाई के बिना अधूरी है.
इन चीजों का रखें ध्यान
- राखी के दिन भाईयों को काले रंग का धागा नहीं बांधना चाहिए. शास्त्रों में माना जाता है कि इस रंग से नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ता है. इसलिए इस रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- राखी बांधते समय दिशा का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. राखी बांधते समय भाई का मुख दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए.
- रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन एक दूसरे को रुमाल और तैलिया गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता है.
- इसके अलावा इस खास दिन पर भाइयों को ध्यान रखना चाहिए कि बहनों को धारदार या नुकीली चीजें उपहार में न दें. इस दिन दर्पण जैसे गिफ्ट भी देने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़े- Raksha Bandhan Mithai: राखी पर भाई के लिए बनाए खास मिठाई, बनी रहेगी रिश्तों की मिठास