Diwali 2024 Exact Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, जानें कब मनाई जाएगी साल 2024 की दीपावली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2454300

Diwali 2024 Exact Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, जानें कब मनाई जाएगी साल 2024 की दीपावली

Diwali 2024: आचार्य मदन मोहन के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी. इसके अलावा 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर खत्म होगी. इसलिए, इस साल दिवाली का पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा.

 

Diwali 2024 Exact Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, जानें कब मनाई जाएगी साल 2024 की दीपावली

Diwali 2024 Exact Date: दिवाली 2024 की तारीख को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है कि यह 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या 1 नवंबर को है. आचार्य मदन मोहन के अनुसार दिवाली का यह पर्व पूरे भारत में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. यह पर्व भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और राम परिवार की विशेष पूजा की जाती है, खासकर रात में मां लक्ष्मी और गणेश जी की आराधना का महत्व होता है.

आचार्य मदन मोहन के अनुसार इस साल 2024 में दिवाली 1 नवंबर को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. इस वजह से दिवाली का पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा.

धनतेरस से दिवाली के उत्सव की शुरुआत होती है, जिसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. वर्ष 2024 में धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन बर्तन और सोने-चांदी की खरीदारी का विशेष महत्व होता है.

साथ ही बता दें कि धनतेरस के बाद छोटी दिवाली आती है, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. इस वर्ष छोटी दिवाली 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

ये भी पढ़िए -  Navratri 2024: नवरात्रि में कब जलती है अखंड ज्योति? जानें क्या है इसके पीछे का महत्व

 

Trending news