Bihar Politics : पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थामा बीजेपी का दामन, विपक्ष पर जमकर बोला हमला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1589125

Bihar Politics : पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थामा बीजेपी का दामन, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

पूर्व मंत्री बिहार सरकार अजीत कुमार पूर्व प्रत्यासी अशोक कुमार सिंह मुजफ्फरपुर नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार सहित कई लोगों ने बीजेपी का दामन को थामा.

Bihar Politics : पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थामा बीजेपी का दामन, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले में पूर्व मंत्री अजीत कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री बिहार सरकार रामसूरत राय ने सभी को सदस्यता दिलाई है. पूर्व मंत्री बिहार सरकार अजीत कुमार ने अपनी कई जन प्रतिनिधि भी साथ में शामिल कराते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तो सीएम के दिन लद गए हैं.

भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की सरकार के खिलाफ में आज बीजेपी ने अपनी बड़ी ताकत को दिखाया. जब पूर्व मंत्री बिहार सरकार अजीत कुमार पूर्व प्रत्यासी अशोक कुमार सिंह मुजफ्फरपुर नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार सहित कई लोगों ने बीजेपी का दामन को थामा. 2024 चुनाव में बीजेपी के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए संकल्प लेने की बात कहते हुए विरोधी को चुनौती दी. वहीं पर इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा यह बीजेपी के लिए बेहद अहम पल है कि इतने लोग बीजेपी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी. वहीं महागठबंधन का 2024 में सुफरा साफ हो जायेगा.

विपक्ष पर हमलावर करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब नीतीश के 2005 और राजद के 90 का दौर सामने आए. इसको लेकर आज से शुरुआत हो चुकी है बिहार से इस जंगलराज वाले के खिलाफ विरोध करने वाले लोग को हटाने के लिए जितने लोग आएंगे वो सभी का बीजेपी स्वागत करेगी.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए -  Vastu Tips: बेड के नीचे कभी ना रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी हमेशा के लिए जाएगी रूठ

Trending news