Ganesh Chaturthi 2023: बिहार में गणेश चतुर्थी की धूम, पटना में विराजेंगे लालबाग के राजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1877640

Ganesh Chaturthi 2023: बिहार में गणेश चतुर्थी की धूम, पटना में विराजेंगे लालबाग के राजा

Ganesh Chaturthi 2023: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. वहीं बिहार की राजधानी पटना भी इसमें कहां पीछे रहने वाला है. बिहार में कई जगहों पर गणेश भगवना की पूजा के लिए पंडाल बनाए गए हैं.

Ganesh Chaturthi 2023: बिहार में गणेश चतुर्थी की धूम, पटना में विराजेंगे लालबाग के राजा

पटना: Ganesh Chaturthi 2023: मंगलवार को देशभर में गणेश चतुर्थी पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी. वैसे गणेश चतुर्थी का महाराष्ट्र में खास महत्व है. लेकिन अब इसकी रौनक पूरे देश में देखने को मिलती है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी इस बार महाराष्ट्र मंडल ने मुंबई के लालबाग के राजा के तर्ज पर मूर्ति मंगवाई है. भगवान गणेश की इस मूर्ति को 30 लाख का मुकुट पहनाया जाने वाला है. वहीं पंडाल को भव्य रूप देने के लिए उसे कई तरह के फूलों से सजाया गया है. बता दें कि गणेश चतुर्थी की पूजा की शुरुआत मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा से की जाएगी. जिसके लिए महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों के साथ साथ कई माननीय पूजा के दौरान उपस्थित रहेंगे. गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम मंगलवार सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके लिए मुंबई से ही पंडित की विशेष टीम भी बुलाई गई है.

वहीं पटना वालों को इस साल गणेश चतुर्थी पर मुंबई के गणेश चतुर्थी का एहसास दिलाने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. इस पंडाल को कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए गए 11 तरह के फूलों से सजाया गया. इसमें ऑर्किड फ्लावर, गुलाब, चमेली, जिप्सी फ्लावर सहित कई अन्य तरह के फूल शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूजा करने आएंगे.

इसके बाद महाराष्ट्र मंडल की महिलाओं के द्वारा 22 सितंबर को कई कार्यक्रम किए जाने वाले हैं. फिर बिहार के महामहिम राजेंद्र लेकर 24 सितंबर को महाराष्ट्र मंडल के भव्य पंडाल में पूजा करने वाले हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने आने वाली है. पंडाल की थीम को इस बार इसरो के चंद्रयान की सफलता को लेकर रखा गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई के लालबाग के राजा की तर्ज पर बनी मूर्ति को पटना लेकर आने के लिए कई परत बबल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है.

 ये भी पढ़ें- Bihar Viral Video: ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी बीच सड़क पर ही आपस में भिड़े,मारपीट का वीडियो वायरल

Trending news