Patna News: पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. लिहाजा डीएम ने दियारा क्षेत्र में स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं, जिस तरह से गंगा का पानी बढ़ रहा है, उससे पटना वासियों को सावधान रहने की जरुरत है.
Trending Photos
Patna: बिहार में कई नदियों का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है. राजधानी पटना में भी गंगा का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गांधी घाट पर 49.82 सेंटीमीटर जलस्तर पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 48.60 है. वहीं दीघा घाट में डेंजर लेवल 50.45 मीटर है, लेकिन गंगा यहां 51.06 सेंटीमीटर पर बह रही है.
अभियंताओं और अधिकारियों को रात में गश्ती का निर्देश
गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से निचले इलाकों में पानी फैल गया है. खासकर दियारा के इलाकों में फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. केंद्रीय जल आयोग ने गंगा समेत अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि का अनुमान जताया है. जल संसाधन विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है, जिस वजह से तटबंधों की निगरानी फिर से बढ़ा दी गई है, इसके साथ ही अभियंताओं और अधिकारियों को रात में गश्ती का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें:'मुस्लिम एकजुट हो जाएंगे, तो आप कहां जाएंगे, कांग्रेस विधायक ने दी बीजेपी को धमकी
21 सितंबर तक दियारा क्षेत्र में अवस्थित 76 विद्यालयों को बंद करने का आदेश
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पटना डीएम ने बड़ा आदेश दिया है. उन्होंने 21 सितंबर तक दियारा क्षेत्र में अवस्थित 76 विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है. ये फैसला गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण लिया गया है.
रिपोर्ट: शिवम
यह भी पढ़ें:ठेकेदार-जेई ने मजदूर को जबरन नदी में 33000 तार जोड़ने भेजा, बिना सुरक्षा के वह डूबा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!