How to Make NIRF Ranking: NIRF रैंकिंग हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है. इसके माध्यम से भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की रैंकिंग बताई जाती है. इसमें अलग-अलग कैटेगरी और विषयों जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट आदि के कॉलेजों की रैंकिंग शामिल होती है.
Trending Photos
NIRF Ranking 2024: आज 12 अगस्त 2024 को शाम 3 बजे NIRF रैंकिंग 2024 जारी की जाएगी, जिसमें देश के प्रमुख कॉलेजों की रैंकिंग का खुलासा होगा. इस रैंकिंग के माध्यम से बताया जाएगा कि विभिन्न क्षेत्रों जैसे मेडिकल या इंजीनियरिंग में कौन सा कॉलेज सबसे अच्छा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि NIRF रैंकिंग में कॉलेजों को किस आधार पर रैंक किया जाता है? आइए जानें बिहार के कॉलेजों के बारे में.
NIRF रैंकिंग क्या है?
NIRF का पूरा नाम है- नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क है. यह रैंकिंग हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है. इसके माध्यम से भारत की शीर्ष यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की रैंकिंग प्रकाशित की जाती है. NIRF की शुरुआत 2015 में हुई थी.
NIRF रैंकिंग में किस-किस कैटेगरी के कॉलेजों की रैंकिंग होती है?
टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स (TLR), यह 4 सब-पैरामीटर्स पर आधारित है
रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस (RP), इसमें 4 सब-पैरामीटर्स होते हैं
ग्रेजुएशन आउटकम (GO), इसमें 2 सब-पैरामीटर्स शामिल हैं
आउटरीच और इन्क्लूसिविटी (OI), इसमें 5 सब-पैरामीटर्स होते हैं
जानकारी के लिए बता दें कि NIRF रैंकिंग कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की गुणवत्ता और प्रदर्शन को विभिन्न मानदंडों पर आंका जाता है. ताकि सही और सटीक रैंकिंग दी जा सके.
ये भी पढ़िए- अच्छी खबर! ये मोबाइल App ठनका से बचाएगा आपकी जान, 40 मिनट पहले करेगा अलर्ट, बस ऐसे करें डाउनलोड