Bihar Police: शेखपुरा में भूमि विवाद में तीन लोगों की मौत, गांव में पुलिस कर रही है कैम्प
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1548912

Bihar Police: शेखपुरा में भूमि विवाद में तीन लोगों की मौत, गांव में पुलिस कर रही है कैम्प

Bihar Police: शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव शनिवार का दिन खूनी संघर्ष का दिन रहा. खूनी संघर्ष इतना इतना भयावह हुआ कि 3 लोगों की जान चली गई . गोली लगने से पहले जहां अदालत यादव की मौत हो गई.

Bihar Police: शेखपुरा में भूमि विवाद में तीन लोगों की मौत, गांव में पुलिस कर रही है कैम्प

शेखपुरा: Bihar Police: शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव शनिवार का दिन खूनी संघर्ष का दिन रहा. खूनी संघर्ष इतना इतना भयावह हुआ कि 3 लोगों की जान चली गई . गोली लगने से पहले जहां अदालत यादव की मौत हो गई. वहीं अदालत यादव के मौत का बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष के घर पर हुए हमले में भी पिता-पुत्र की जान चली गई. बताया जाता है कि इस मामले में गोली लगने के बाद अदालत यादव की मौत से इसके पक्ष के लोग भी भड़क गए .अदालत यादव के पक्ष के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष के घर पर हमला किया गया और बेरहमी से मारपीट की गई. जिसमें पिता-पुत्र की मौत हुई.

भूमि विवाद में तीन की मौत

पहले पक्ष के लोगों ने कहा कि पहले से जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा पंचायती कर मामले की को खत्म कर दिया गया लेकिन शनिवार को खेत देखने जा रहे थे. इसी दौरान गोली मार दिया गया. जबकि बीच-बचाव करने के दौरान दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है. जिसका इलाज जारी है. यह पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि 3 लोगों की मौत हो गयी.

गांव में पुलिस कर रही है कैम्प

हालांकि इसमें पुलिस की भी शिथिलता खुलकर सामने आई. गोली लगने के बाद दूसरे पक्ष के घर पर हुए हमले में पुलिस के देरी से पहुंचने की बात उठ रही है. दूसरे पक्ष के पीड़ित ने कहा कि पुलिस गोलीबारी के समय आई और फिर चली गई. जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर पहले पक्ष के लोग घर में घुसकर लाठी-डंडे खंती सहित अन्य हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अस्पताल में इलाजरत है. उसकी भी चिंता स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों तरफ से गोलीबारी और तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है.

इनपुट- रोहित कुमार

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I Playing XI: दूसरे टी20 में होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Trending news