Land For Job Scam Case: लालू यादव से आज जमीन के बदले नौकरी मामले में ED पूछताछ करेगी. इसको लेकर एजेंसी ने लालू प्रसाद व उनके बेटे तेजस्वी यादव को अपने पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है.
Trending Photos
Patna: Land For Job Scam Case: लालू यादव से आज जमीन के बदले नौकरी मामले में ED पूछताछ करेगी. इसको लेकर एजेंसी ने लालू प्रसाद व उनके बेटे तेजस्वी यादव को अपने पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. लालू यादव पूछताछ के लिए ED के दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. उनसे नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पूछताछ की जाएगी. इस पूछताछ से पहले ही नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दिया है. ED ने इस मामले में तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व सीएम और उनकी मां राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को भी अपना आरोपी बनाया है.
बता दें कि ED ने कुछ दिन पहले ही लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किआ था. ED की चार्जशीट के अनुसार, इंडियन रेलवे में 04 से 2009 तक ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त हुई थी. इसके लिए इन लोगों ने लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को अपनी जमीन हस्तांतरित की थी. इस मामले में पिछले साल तेजस्वी यादव ED के सामने पेश हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों ने ही ED को बताया है कि वो इस समय अपने राजनीतिक और आधिकारिक काम में बीजी हैं, इसी वजह से वो दिल्ली में नहीं आ सकते हैं.
वहीं,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ED कार्यालय के समक्ष पेश होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है. मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "इसमें कोई नई बात नहीं है.देश में जो भी विपक्ष में है और उनके(भाजपा) साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है. जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है और उनके सवालों का जवाब देते हैं."