Bihar Floor Test LIVE: नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत, 26 अगस्त तक सदन स्थगित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1316757

Bihar Floor Test LIVE: नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत, 26 अगस्त तक सदन स्थगित

Bihar floor test live updates: विजय सिन्हा ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि वो नियम के हिसाब से काम कर रहे हैं. उन्होंने नियमों के अनुसार ही काम किया है. उनके खिलाफ लाया गया प्रस्ताव असंवैधानिक है. 

 (फाइल फोटो)
LIVE Blog

Patna: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा उनके खिलाफ सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायकों के अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा देने से इनकार करने के बीच, प्रदेश में नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के लिए बुधवार को बुलाए गए सदन के विशेष सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़कर सात पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर 10 अगस्त को प्रदेश में नई सरकार बना ली. नई सरकार के गठन के तुरंत बाद महागठबंधन के 50 विधायकों ने सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.

बिहार विधानसभा के बुधवार को आयोजित होने वाले विशेष सत्र के दौरान नई महागठबंधन सरकार शक्ति प्रदर्शन करेगी.महागठबंधन के पास बहुमत के आंकड़े (122) से अधिक यानी 164 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास 76 विधायक हैं.नई सत्तारूढ़ सरकार के अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद सिन्हा के इस्तीफा देने से इनकार करने के कारण विशेष सत्र की शुरुआत हंगामेदार रहने के आसार हैं.

भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा, 'हमने विधानसभा में विपक्ष के नेता पर फैसला नहीं किया है.यह एजेंडे में शीर्ष पर नहीं है.हम'पल्टू' कुमार और पिछले दरवाजे से बनी इस नई सरकार को बेनकाब करने की उम्मीद कर रहे हैं, जो अविश्वास प्रस्ताव लाई है.' 

महागठबंधन में राष्टीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) भाकपा माले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अलावा एक निर्दलीय विधायक तथा मुख्यमंत्री की पार्टी जदयू शामिल है.महागठबंधन के पास 243 सदस्यीय सदन में कुल 164 विधायक हैं.ऐसे में महागठबंधन के पास सदन अध्यक्ष को पद से हटाने और नया अध्यक्ष चुनने एवं सदन में बहुमत साबित करने के लिए प्रयाप्त संख्या बल है.

सिन्हा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था,'मैं बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में, मेरे विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का प्रतिकार करते हुए इस्तीफा नहीं दूंगा.' उन्होंने कहा था,'आसन से बंधे होने के कारण संसदीय नियमों और प्रावधानों से असंगत नोटिस को अस्वीकृत करना मेरी स्वभाविक जिम्मेदारी बनती है.' 

बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष एवं जदयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी ने इसे गलत परंपरा की शुरूआत बताते हुए कहा,'तकनीकी तौर पर यही सही है कि अध्यक्ष या उपाध्यक्ष, किसी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है, तो वे आसन पर नहीं बैठेंगे.उसके बावजूद भी कोई जिद करे कि हम आसन पर बैठेंगे, तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या होगी.

(इनपुट:भाषा)

24 August 2022
17:18 PM

सदन की कार्यवाही स्थगित 
सदने में बहुमत साबित होने के बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. सदन की कार्यवाही को 26 अगस्त 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 अगस्त को होगा. नए अध्यक्ष का नामांकन कल 11 से 12 बजे के बीच होगा. 

17:10 PM

समर्थन में 160 वोट
विश्वास मत के दौरान सरकार के समर्थन में 160 वोट पड़े. वहीं विपक्ष में एक भी विधायक ने वोट नहीं दिया.

17:03 PM

तार किशोर प्रसाद ने किया विरोध
महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. जिसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने मतदान कराने का विरोध किया करते हुए सदन से बाहर चले गए. 

16:58 PM

विश्वास मत पास
भाजपा के वॉक आउट के बीच सदन से विश्वास मत पास हुआ. संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में मतदान कराने की मांग की. विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने मतदान की बात मानी. महागठबंधन सरकार ने सदन से विश्वास मत हासिल किया.

16:46 PM

सुशील मोदी को मंत्री नहीं बनाया
CM नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए अरसीपी सिंह पर साधा निशाना. बोले– जिसको हमने नीचे ऊपर बढ़ाया, उसको अपने में मिलाकर क्या किया गया. विधानसभा के चुनाव में क्या किया, डिप्टी सीएम समेत तमाम पुराने मंत्रियों को हटा दिया. सुशील मोदी, प्रेम कुमार, नंदकिशोर, राम नारायण मंडल समेत अन्य नेताओं को बीजेपी शीर्ष ने मंत्री नहीं बनाया. आजकल प्रचार खाली दिल्ली वालों का होता रहता है.

16:34 PM

पहले चार पार्टी की सरकार थी- नीतीश कुमार
CM नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वास प्रस्ताव पर काफी चर्चा हो गई, सबने अपनी बात रखी, हमको किसी पर ऐतराज नहीं. पहले चार पार्टी की सरकार थी, एक पार्टी को अपने में मिला लिया. हम तो काम करते रहते थे, तो क्या हो रहा था. हमारी आपको लेकर कोई शिकायत नहीं है, हम आप लोगों को कुछ नहीं कह रहे. पहले कहा गया नंद किशोर यादव को बनाएंगे पर नहीं बनाया.

16:14 PM

भाजपा के लोग डर गए
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग डर गए हैं, इसलिए जमाई को आगे कर दिया. तेजस्वी यादव ने सीबीआई के छापे को लेकर कहा कि भाजपा की असली पीड़ा 2024 को लेकर हैं, क्योंकि हम सब एक हो गए हैं, तो इनका सफाया तय है. 

14:39 PM

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वार्थ और महत्वाकांक्षा की वजह से सरकार बदली.

 

 

14:27 PM

 बिहार विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन गुरुवार को होगा. अध्यक्ष के लिए अवध बिहारी चौधरी और रामचंद्र पूर्वे उपाध्यक्ष के लिए करेंगे नामांकन.

14:04 PM

नरेंद्र नारायण यादव विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करने पहुंचे.

13:17 PM

बिहार में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. 26 जुलाई को विधान सभा की विशेष बैठक बुलाई गई है. राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी का कल होगा नॉमिनेशन. 

13:07 PM

राबड़ी देवी के आप्त सचिव नागमणि राय के आवास पर सीबीआई ने मारा छापा. 

12:44 PM

फ्लोर टेस्ट के पहले CM नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक. कैबिनेट हॉल में बैठक हुई शुरू. 

12:35 PM

अश्विनी चौबे ने RJD नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि जिन्होंने बिहार की जनता का पैसा लूटा है उन्हें वो लौटाना तो पड़ेगा ही...

11:36 AM

सीबीआई ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम स्थित अर्बन क्यूब्स (Urban Cubes) में भी छापेमारी की है. 

11:30 AM

विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. अब नरेंद्र नारायण यादव कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये गये हैं. 

 

11:24 AM

विजय सिन्हा ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

11:18 AM

Bihar Floor Test:विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि वो नियम के हिसाब से काम कर रहे हैं. उन्होंने नियमों के अनुसार ही काम किया है. उनके खिलाफ लाया गया प्रस्ताव असंवैधानिक है. उन्होंने आगे कहा कि वो इस्तीफा देने वाले ही थे, लेकिन उनके ऊपर गलत आरोप लगाए गए है. मुझे हटाने के लिए कुछ विधायकों ने संकल्प लिया था. 

11:06 AM

Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो गई है. बिहार विधानसभा के  अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपना अध्यक्षीय भाषण कर दिया है. 

11:01 AM

Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक समाप्त हो गई है. इसके मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई थी. जिसमें  विजय सिन्हा के अध्यक्षीय भाषण पर सहमति बन गई है. माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्षीय भाषण के बाद इस्तीफा दे सकते हैं.

 

10:57 AM

Bihar Floor Test: महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में देवेश चंद्र ठाकुर ने विधानपरिषद सभापति का नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. हालांकि इस दौरान CM नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी नॉमिनेशन में शामिल नहीं हुए हैं. 

Trending news