बिहार और झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस सब के बीच आज से RJD के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार लगेगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर आज से सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है.
Trending Photos
Bihar Jharkhand News Live Updates: बिहार और झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस सब के बीच आज से RJD के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार लगेगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर आज से सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री इस्माईल मंसूरी लोगों की जनसमस्याओं को सुनेंगे. दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक लोगों की फरियाद सुनी जाएगी. वहीं झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 सितंबर 2022 को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (संशोधन) विधेयक में सन्निहित प्रस्ताव में संशोधन को स्वीकृति दी है. अब झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (संशोधन) विधेयक में सन्निहित प्रस्ताव में संशोधन को सीएम की स्वीकृति मिलने के साथ आरक्षित कोटे की 77 प्रतिशत में से विभिन्न कोटियों की रिक्तियां निम्न तरीके से भरी जाएगा. अनुसूचित जाति को 12 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को 28 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची 1) 15 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित 2) 12 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षित होगा.