Bihar News Live Updates: बिहार की बेटी लक्ष्मी झा ने रचा इतिहास, माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फहरा तिरंगा
Bihar Jharkhand News Live Updates: सीएम नीतीश ने 27 नवंबर को हर घर गंगाजल योजना का उद्घाटन किया है. 28 नवंबर को बोधगया आने का उद्देश्य इसी योजना का विस्तार है. बिहार-झारखंड में क्या है बड़ी खबर, पल-पल की यहां मिलेगी अपडेट.
Trending Photos

LIVE Blog
Bihar Jharkhand News Live Updates: बिहार में सीएम नीतीश सोमवार को बोधगया आ रहे हैं. दरअसल सीएम नीतीश ने 27 नवंबर को हर घर गंगाजल योजना का उद्घाटन किया है. 28 नवंबर को बोधगया आने का उद्देश्य इसी योजना का विस्तार है. पटना के मोकामा में हाथीदह घाट से गंगा का पानी उठाया जाएगा और पाइप लाइन के जरिए शहरों में सप्लाई किया जाएगा. इसके अलावा झारखंड में सियासी माहौल लगातार हिलोरे ले रहा है. दोनों ही राज्यों में क्या है बड़ी खबर, पल-पल की यहां मिलेगी अपडेट.
More Stories
Comments - Join the Discussion