Bihar Jharkhand News Live Updates 3 December: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली पहुंच गए हैं, बता दें कि वह आज अपने परिवार के साथ दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव का इलाज सिंगापुर में होना है. लालू यादव किडनी की समस्या से परेशान हैं.
Trending Photos
Bihar Jharkhand News Live Updates 3 December: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली पहुंच गए हैं, बता दें कि वह आज अपने परिवार के साथ दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव का इलाज सिंगापुर में होना है. लालू यादव किडनी की समस्या से परेशान हैं. ऐसे में तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य 5 दिसंबर को सिंगापुर में लालू यादव के लिए किडनी देंगी और इस किडनी को ट्रांसप्लांट किया जाएगा. ऐसे में तेजस्वी ने कहा कि 5 तारीख को पिताजी का ऑपरेशन है और हम सब परिवार वहां जा रहे हैं. यहां दिल्ली पहुंचकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पासी समुदाय के हर व्यक्ति को 1 लाख रुपए दिया जायेगा जिससे उन्हें रोजगार शुरू करने में मदद मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ बिहार में नगर निकाय के चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही माहौल में गर्मी है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की है और उन्हें ज्ञापन सौंपा है. सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया गया है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बाबजूद योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता प्रेमरंजन पटेल, शंभू सिद्धार्थ सहित अन्य लोग शामिल थे.