Lohri 2023 Live Updates: लोहड़ी पर्व की खास परंपरा है कि इस पर्व पर सभी लोग एक जगह इकठ्ठा होकर अग्नि जलाने के बाद उसमें तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली अर्पित करते हैं. जिसके बाद सभी लोग अग्नि के चारों ओर चक्कर लगाते हुए गीत गाते हैं और ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हैं.
Trending Photos
Lohri 2023 Live Updates: आज देशभर में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व की रौनक पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलती है. लोहड़ी के दिन सूर्य भगवान और अग्नि देवता को अच्छी फसल की कटाई के लिए धन्यवाद दिया जाता है. यह पर्व कृषि व प्रकृति को समर्पित होता है. लोहड़ी का पर्व सुख-समृद्धि और खुशियों का प्रतीक माना जाता है. हर कोई इस त्योहार को मिलजुल कर काफी धूमधाम से मनाते हैं. पर्व के दौरान खुशियों से गीत गाकर, ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाते हैं.