Bihar News Live Updates: बिहार में उपचुनाव को लेकर प्रचार आज आखिरी दिन है. महागठबंधन और राजद ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. वहीं, राज्य में अपराध के मामले भी सामने आ रहे हैं.
Trending Photos
बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार का काम तेजी से जारी है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मैदान में उतरी हुई हैं. आपको बता दें कि मोकामा और गोपालगंज में होनेवाले उपचुनाव के लिए सियासी दलों के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है. ऐसे में चिराग पासवान के द्वारा भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की घोषणा के साथ ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बयान दिया है और उन्होंने कहा कि इसमें आश्चर्य नहीं है. 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्होंने बीजेपी के कहने पर ही उम्मीदवार उतारे थे.