बांका में प्रधानमंत्री आवास योजना में जबरदस्त लूट, अधिकारियों की मिलीभगत से आवास सहायक ने पैसे निकाले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1449219

बांका में प्रधानमंत्री आवास योजना में जबरदस्त लूट, अधिकारियों की मिलीभगत से आवास सहायक ने पैसे निकाले

Bihar News: बांका जिले के कई प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इसके लाभुकों को नहीं मिल रहा है. अधिकारियों की मिलीभगत से लाभुकों के पैसे की लुट खसोट हो रही है. ताजा मामला बांका के कटोरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले हदहर पंचायत का है.

बांका में प्रधानमंत्री आवास योजना में जबरदस्त लूट, अधिकारियों की मिलीभगत से आवास सहायक ने पैसे निकाले

बांका:Bihar News: बांका जिले के कई प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इसके लाभुकों को नहीं मिल रहा है. अधिकारियों की मिलीभगत से लाभुकों के पैसे की लुट खसोट हो रही है. ताजा मामला बांका के कटोरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले हदहर पंचायत का है. जहां आवास सहायक की मिलीभगत से विधवा रंजू देवी की चारों किस्त की निकासी हो गई. इतना ही नहीं आवास कंप्लीट भी दिखाई दे रहा है.

क्या है पूरा मामला
मामला हदहर पंचायत के मचवरिया गांव का है. जहां रंजू देवी के नाम पर आवास नहीं बनाने का नोटिस मिला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. नोटिस मिलने के बाद ही पता चला उनके नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि आवंटित हुई है. जब उसने पूरे मामले की छानबीन की तो पता चला कि आईडी नंबर बीएच 417 9492 है. उसके नाम पर 15-12-2019 में आवास का आवंटन हुआ था. जो 2022 में पूरा दिखाई दे रहा है. महिला अपने नाम पर आवंटित प्रधानमंत्री आवास की राशि लेने के लिए दर-दर भटक रही है. इस मामले की शिकायत लेकर वो कई बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा चुकी है. उन्होंने इस मामले में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार को भी आवेदन दिया है. 

ये भी पढ़ें- बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में टिफिन बम और हथियार बरामद

आवास सहायक ने पैसे निकाले 
वहीं रंजू देवी ने बताया कि वो टूटी फूटी मिट्टी के मकान में इस वक्त अपना गुजर बसर कर रही हैं. लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि आवास भी नहीं मिला और पूरी की पूरी राशि भी आवास सहायक के मिलीभगत से गपट गोल हो गए. गरीबों के हक की राशि लेकर आवास सहायक अपनी संपत्ति बढ़ा रहा है. बता दें कि बांका में इस तरह के मामला सिर्फ कटोरिया ही नहीं बल्कि कई प्रखंड में है. जहां आवास सहायक एवं मुखिया के द्वारा तरह-तरह के प्रलोभन देकर लाभुकों से पैसा ठग रहे हैं. इस मामले से पर्दा तब उठता है. जब लाभुकों को पूर्ण आवास की राशि नहीं मिल पाती है. 
इनपुट- बिरेंद्र 

Trending news