PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद पसंद है ये खाना, खुद किया था खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1355087

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद पसंद है ये खाना, खुद किया था खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके को ख़ास बनाने के लिए बीजेपी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. 

 (फाइल फोटो)

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके को ख़ास बनाने के लिए बीजेपी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए बीजेपी देशभर में कई आयोजन कर रही है. बीजेपी ने  17 सितंबर के 2 अक्‍टूबर के बीच 'सेवा पखवाड़ा' मनाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में आइये जानते है PM मोदी के जीवन से जुड़े कुछ हैरान करने वाले तथ्य: 

जानें क्या खाना पसंद करते हैं PM मोदी 

रिपोर्ट्स के अनुसार PM मोदी दिन में करीब 18 घंटे काम करते हैं. इस दौरान वो अपने खाने का काफी ज्यादा ध्यान रखते हिं. उन्हें सिंपल और हेल्दी खाना ही पसंद हैं. उनके खाने में ज्यादातर गुजराती फूड ही होता है. उन्हें नाश्ते में पोहा खाना बेहद पसंद हैं.  PM मोदी को खिचड़ी, कढ़ी, उपमा, खाकरा आदि गुजराती व्यंजन भी खासे पसंद हैं. PM मोदी को नाश्ते में अदरक वाली चाय भी चाहिये होती है.  इसके अलावा उन्हें गुजराती खिचड़ी के अलावा भाकरी, दाल व बिना मसाले वाली सब्जी गुजराती खिचड़ी के अलावा भाकरी, दाल व बिना मसाले वाली सब्जी भी पसंद हैं. 

केदारनाथ जाना पसंद करते हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केदारनाथ जाना पसंद हैं. करीब 36 साल पहले PM नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के नजदीक गरुड़चट्टी में साधना की थी, जिसके बाद से वह लगातार केदारनाथ आ रहे हैं. 2019 में लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले PM मोदी केदारनाथ आए थे, इस दौरान उन्‍होंने यहां ध्‍यान भी किया था. उन्होंने धाम से करीब डेढ़ किमी दूर स्थित ध्यान गुफा को चुनाव किया था. इस दौरान उन्‍होंने केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम किया था. ये संभवत: पहला मौका था, जब किसी प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में प्रवास किया.

 

Trending news